23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget Session 2024: ‘INDI गठबंधन की डर्टी पॉलिटिक्स’, अनुराग ठाकुर के वीडियो में क्या है खास? पीएम मोदी ने कहा- जरूर देखें

Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र मंगलवार को हंगामेदार रहा. जिसमें नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद राहुल गांधी के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई.

Budget Session 2024: लोकसभा में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने अपने लंबे भाषण में कांग्रेस और पूर्व की यूपीए सरकार को भी निशाने में लिया. अनुराग ठाकुर ने इतना जोरदार भाषण दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसके कायल हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर का लोकसभा में दिए गए भाषण के वीडियो को एक्स पर शेयर भी किया और लोगों से जरूर देखने का आग्रह कर दिया.

पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के वीडियो में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अनुराग ठाकुर के वीडियो को शेयर करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोला. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक बेहतरीन मिश्रण. INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.

अनुराग ठाकुर के वीडियो में क्या है खास?

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी और यूपीए सरकार पर जमकर हमला किया. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा और उन्हें एक्सीडेंटल हिंदू भी कह दिया. साथ ही रील का नेता नहीं, बल्कि रियल नेता बनने की सलाह दे दी.

‘एलओपी’ का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ नहीं होता : अनुराग ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी’ (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ (दुष्प्रचार के नेता) नहीं होता है. राहुल गांधी को ‘रील का नेता’ नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि ‘रीयल नेता’ बनने के लिए सच बोलना पड़ता है.

बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल पर हमला करने पर राहुल गांधी पर बोला हमला

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल पर हमला करने पर जोरदार प्रहार किया. ठाकुर ने कहा, एक नेता ने ‘कमल’ पर कटाक्ष किया. न जाने क्या दिक्कत है. कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया. जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है. आप (राहुल) कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भगवान शिव, बुद्ध का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष किया, केवल रील के नेता मत बनिए, रीयल नेता बनने के लिए सच बोलना पड़ता है.

जिस पार्टी के सर्वेसर्वा आप हैं वही कौरव पार्टी है

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक उपन्यास का हवाला देते हुए कहा कि महाभारत और भारत की तुलना करके क्या लिखा गया है, उसे राहुल गांधी को पढ़ना चाहिए. जिस पार्टी के सर्वेसर्वा आप हैं वही कौरव पार्टी है. ठाकुर ने दावा किया कि अपने उपन्याय में थरूर ने अपने ही सांसद को ‘धृतराष्ट्र’ बताया है. ठाकुर ने कहा, जब थरूर उपन्यास लिख रहे थे, उस समय उन्हें आपके (राहुल गांधी) टायलेंट का पता ही नहीं था, नहीं तो 100 पन्ने आप (राहुल गांधी) पर ही लिख देते.

राहुल गांधी को बताया एक्सीडेंटल हिंदू

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी ‘एक्सीडेंटल’ है. उस नेता को छोड़कर और कौन नहीं जानता कि महाभारत में अभिमन्यु का वध सात महारथियों ने मिलकर किया था.

दुशासन और दुर्योधन ने भी कभी आपातकाल नहीं लगाया

बीजेपी नेता ने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि दुशासन और दुर्योधन ने भी कभी आपातकाल नहीं लगाया था. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पहले चक्रव्यूह ने देश का विभाजन कराया, दूसरे चक्रव्यूह ने चीनियों को सौगात दी, तीसरे चक्रव्यूह ने देश में आपातकाल लगाया, चौथे चक्रव्यूह ने ‘बोफोर्स’ घोटाला और सिखों का नरसंहार किया, पांचवें चक्रव्यूह ने सनातन के खिलाफ विमर्श गढ़ा, छठे चक्रव्यूह ने देश की राजनीति, संस्कृति और परंपरा को नुकसान पहुंचाया. ठाकुर ने कहा कि सातवें चक्रव्यूह का नाम वह नहीं लेंगे.

Also Read: ‘अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी, माफी नहीं चाहिए’ लोकसभा में BJP सांसद की किस बात पर भड़के राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चक्रव्यूह की चर्चा की थी

राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था और कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया था कि इस बजट में चंद पूंजीपतियों के एकाधिकार और लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने वाले राजनीतिक एकाधिकार को मबजूती प्रदान की गई है, जबकि युवाओं, किसानों तथा मध्यम वर्ग को नजरअंदाज कर दिया गया है.

Also Read: Anurag vs Rahul: ‘एक्सीडेंटल हिंदू का महाभारत ज्ञान भी एक्सीडेंटल ही है’, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें