Loading election data...

Mulayam Singh Yadav: ‘लोकतंत्र के प्रमुख सैनिक थे मुलायम सिंह यादव’, PM मोदी ने ट्वीट कर साझा की यादें

82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर पर पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी ने कई तस्वीरों को साझा करते हुए कई महत्वपूर्व बातें लिखी है. पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, 'मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 10:23 AM
an image

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. मेदांता डॉक्टरों का एक पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर पर पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी ने कई तस्वीरों को साझा करते हुए कई महत्वपूर्व बातें लिखी है.

‘विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे मुलायम सिंह यादव’

पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, ‘मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’

‘उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई’

एक अन्य ट्वीट में यह कहा कि ‘मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.’

‘मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था’

अपने तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

Exit mobile version