17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Polls: PM मोदी ने अंतरिक्ष से ली गई गुजरात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर किया शेयर, जानें क्या कहा

Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच, उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई गुजरात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान को लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दूसरे चरण के लिए बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच, उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई गुजरात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

EOS-06 सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को पीएम ने किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो (ISRO) द्वारा अंतरिक्ष भेजे गए ईओएस-06 सैटेलाइट (EOS-06 Satellite) से ली गई गुजरात की 4 तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सभी तस्वीरें 26 नवंबर 2022 को इस उपग्रह को अंतरिक्ष भेजा गया था.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि क्या आपने हाल ही में लॉन्च किए गए EOS-06 उपग्रह से ली गई लुभावनी तस्वीरें देखी हैं? गुजरात की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहा हूं. स्पेस टेक्नोलॉजी की दुनिया में ये प्रगति हमें चक्रवातों की बेहतर भविष्यवाणी करने और हमारी तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

EOS-6 सैटेलाइट के बारे में जानें

गौरतलब है कि EOS-6 ओशनसैट सीरिज की तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है. ओशनसैट-2 को सितंबर 2009 में लॉन्च किया गया था. ईओएस-06 का वजन 1,117 किलोग्राम है. इस उपग्रह का काम समुद्र की सतह के तापमान को मॉनिटर करना है. इसकी मदद से समुद्री चक्रवातों पर नजर रखी जाती है. साथ ही इसकी बेहतर भविष्यवाणी की जाती है. इसके अलावा, यह सैटेलाइट समुद्र तटीय इलाके में संसाधनों की खोज में भी काम आता है. इससे तटीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है.

Also Read: Gujarat Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, गुजरात में बहुमत में आएगी कांग्रेस, बनेगी हमारी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें