Coronavirus awareness : पीएम मोदी ने ट्विटर पर साझा किये स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, जानिये, क्या दी सलाह…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के ख्याल से स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन को साझा किया है.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घर में पृथक रहने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश ट्विटर पर साझा किये. पीएम मोदी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए लिखा, ‘यहां कुछ महत्वपूर्ण सूचना है. इसे पढ़ें.’ उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि घर पर पृथक रखने का उद्देश्य ‘आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करना है.’ मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, जिन्हें घर पर पृथक रखा गया है, उन्हें एक ऐसे एकल कमरे में रहना चाहिए, जो कि हवादार हो और उससे उससे लगा हुआ शौचालय हो या फिर उनके लिए अलग शौचालय हो.
Some important information here.
Do read👇🏼. https://t.co/sZrLgHFTH8— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2020
मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य को उसी कमरे में रहना जरूरी हो, तो यह सलाह दी जाती है कि दोनों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी हो. घर में पृथक रखे गये व्यक्तियों को वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह दिशानिर्देश कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जारी किया गया है, ताकि इसके प्रकोप से बचा जा सके. देश में इस विषाणु के संक्रमण से अब तक करीब 85 नये मामले आ चुके हैं. हालांकि, इसमें से 10 कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए रोगियों को स्वस्थ होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है.
इसके पहले, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोनावायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. अब सभी राज्य सरकारें इससे लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवानेवाले शख्स के परिवार को 4 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है. इसमें मरीजों की देखरेख करनेवाले लोग भी शामिल हैं.