16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi-Sheikh Hasina Virtual Summit : 55 सालों बाद खुला भारत-बांग्लादेश के बीच रेल लिंक, इस कारण बंद कर दी गयी थी रेल सेवा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) से बात की. वार्ता के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...

PM Modi-Sheikh Hasina Virtual Summit: भारत और बांग्लादेश के बीच आज डिजिटली द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजित किया गया. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) से बात की. वार्ता के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है.

बांग्लादेश के साथ संबंधों मे मजबूती लाना हमारी विशेष प्राथमिकता होगी. इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, कोरोना वैक्सीन के काम में बांग्लादेश को पूरी सहयोग दिया जाएगा. वहीं शेख हसीना ने भारत के सहयोग की सराहना की.

भारत-बांग्लादेश के बीच 55 सालों बाद खुला रेल लिंक : भारत और बांग्लादेश के वर्चुअल समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने एक साथ चिलाहटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया. यह रेल लिंक भारत और बांग्लादेश को जोड़ती है.

गौरतलब है कि 55 सालों बाद दोनों देशों के बीच कोई रेल लाइन का उद्घाटन किया गया है. गौरतलब है कि इस रेल लिंक को 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के समय बंद कर दिया गया था. बता दे, उस समय बांग्लादेश, पाकिस्तान का हिस्सा था.

Also Read: Australia vs India 1st Test: विदेश में भारत खेलेगा पहला डे-नाइट टेस्ट, क्या पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

वैक्सीन के काम में बांग्लादेश को पूरा सहयोग दिया जाएगा: पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना काल में भारत और बांग्लादेश का अच्छा साथ रहा है. अब वैक्सीन के काम में भी दोनों देश एक दूसरे का सहयोग करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि, वैक्सीन के काम में बांग्लादेश को पूरा सहयोग दिया जाएगा.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देश कनेक्टविटी पर जोर दे रहे हैं, जो हमारी दोस्ती को दिखाता है.

Also Read: School Reopen : दिसंबर से ही खुल रहे हैं इन राज्यों में स्‍कूल, देखिये पूरी लिस्ट

इससे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने 1971 की जंग में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. और कहा कि, इस समय दोनों देश विजय दिवस मना रहे हैं. ये दोनों देशों के लिए गर्व की बात है. शेख हसीना ने जंग के समय उनके परिवार पर बीते मुश्किल वक्त को भी साझा किया.


Also Read: अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश, सीमा सुरक्षा बल ने किया नाकाम, दो घुसपैठिये ठेर

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें