PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, ढोल बजाकर भारतीयों का बढ़ाया उत्साह
PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय में गजब का जोश दिखा. उनके स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों की भारी भीड़ जुटी. पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर में अपने होटल पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने ढोल बजाकर भारतीय लोगों का उत्साह बढ़ाया.
PM Modi Singapore Visit: ब्रुनेई की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दक्षिण पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर पहुंचे. पीएम मोदी के दौरे से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और गहरा हो सकता है. पीएम मोदी सिंगापुर पीएम लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर यहीं अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. सिंगापुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि सिंगापुर पहुंचा हूं. भारत-सिंगापुर मित्रता को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली अनेक बैठकों के लिए आशान्वित हूं.
छह साल बाद पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच गए हैं. वो छह साल बाद सिंगापुर की यात्रा पर आए हैं. बता दें उनकी दौरा ऐसे समय में हो रहा है. जब सिंगापुर में सरकार बदल गई है. लॉरेन्स वॉन्ग मौजूदा समय में सिंगापुर के प्रधानमंत्री हैं. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगे बहुत व्यस्तता वाला एजेंडा है. बता दें, गुरुवार को पीएम मोदी का संसद भवन में आधिकारिक रूप से स्वागत किया जाएगा. वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे.
पीएम मोदी ने सिंगापुर में बजाया ढोल
पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय में गजब का जोश दिखा. उनके स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों की भारी भीड़ जुटी. पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर में अपने होटल पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के ऑटोग्राफ लिए. भारतीय मूल की महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भी बांधी. सिंगापुर में भारतीय लोगों में गजब का उत्साह दिखा. पीएम मोदी ने खुद भी ढोल बजाया. पीएम मोदी के ढोल बजाने के दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगे.
क्यों खास है पीएम मोदी का सिंगापुर दौरा
सिंगापुर रवाना होने से पहले पीएम मोदी कहा था कि वो सिंगापुर के साथ विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत करेंगे. उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई अधिकारियों की टीम है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके अलावा आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर गंभीर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे और देश के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे. बता दें, पीएम मोदी वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे. वोंग और ली पीएम मोदी को अलग-अलग भोजन पर आमंत्रित करेंगे. भाषा इनपुट के साथ
ब्रुनेई में सुल्तान बोल्कैया से मिले पीएम मोदी, इशारों में दि दिया ये खास संदेश, देखें वीडियो