PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी ने निवेशकों को भारत आने का दिया न्योता, बताई निवेश करने की वजह

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी ने उन्हें भारत में निवेश करने का न्योता भी दिया. पीएम मोदी ने कारोबारियों को देश में जारी सुधारों के बारे में भी बताया.

By Pritish Sahay | September 5, 2024 5:41 PM
an image

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात की. बैठक में पीएम मोदी ने कारोबारियों को भारत में निवेश का न्योता दिया. पीएम मोदी ने कारोबारियों से देश में जारी सुधारों के बारे में बताया. बता दें, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिन की सिंगापुर की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से बातचीत की है. आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की. भारत और सिंगापुर के बीच व्यापार पिछले 10 साल में दोगुना से भी अधिक हो गया है. पारस्परिक निवेश करीब तीन गुना होकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है.

निवेश के लिए कारोबारियों को दिया निमंत्रण
सिंगापुर दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनेस लीडर्स शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई सबसे तेजी से बढ़ने वाला विमानन क्षेत्र है तो वह भारत में है. एमआरओ होना हमारे लिए प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि व्यवसायों को निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए, क्योंकि हम स्किल डेवलपमेंट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है. इसके पीछे की वजह मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है.

10 साल में दोगुना हो गया है भारत सिंगापुर व्यापार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हमने आर्थिक संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भारत में जारी उन सुधारों के बारे में कारोबारियों को विस्तार से बताया है. इससे भारत में निवेश और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें, भारत-सिंगापुर व्यापार बीते 10 साल में दोगुना से भी अधिक हो गया है. पारस्परिक निवेश करीब तीन गुना होकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है.

भारत-सिंगापुर ने चार समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और गहरे हुए हैं. भारत और सिंगापुर ने गुरुवार को व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाते हुए सेमीकंडक्टर में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र और सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मिलकर हमेशा खुशी होती है. वह हमेशा भारत-सिंगापुर संबंधों के मजबूत समर्थक रहे हैं. मोदी और ली की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी के विकास में ली के योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि वरिष्ठ मंत्री के रूप में अपनी नयी भूमिका में ली भारत के साथ सिंगापुर के संबंधों पर ध्यान एवं मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Arvind Kejriwal: रिहा होंगे अरविंद केजरीवाल? सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित

Pakistan पस्त! अंदर आतंकी हमले, बॉर्डर पर तालिबानी ठोक रहे सेना को, देखें वीडियो

Exit mobile version