कोविड-19 द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह इतिहास की परिवर्तनकारी घटना : PM मोदी, कहा- अवसरों और चुनौतियों के लिए रहना होगा तैयार
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह कोविड-19 महामारी इतिहास की परिवर्तनकारी घटना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इटली के अपने समकक्ष प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे के साथ इंडिया इटली वर्चुअल समिट में बोल रहे थे.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह कोविड-19 महामारी इतिहास की परिवर्तनकारी घटना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इटली के अपने समकक्ष प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे के साथ इंडिया इटली वर्चुअल समिट में बोल रहे थे.
#COVID19 pandemic will remain a watershed moment in history, just like WWII. We will have to adapt ourselves to the post-Corona world. We will have to be ready for the opportunities and challenges arising out of it: PM at India-Italy Virtual Summit with his Italian counterpart pic.twitter.com/wiVRq5SHgC
— ANI (@ANI) November 6, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय शिखर बैठक में कहा कि दुनिया को कोरोना काल के बाद की स्थितियों के अनुरूप ढालना होगा. साथ ही कोरोना के कारण उत्पन्न अवसरों और चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना होगा.
उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत से हमारे संबंध और मजबूत होंगे. साथ ही आपसी समझ भी बढ़ेगी और सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान करने में सहायता मिलेगी. प्रधानमंत्री ने इटली में कोविड-19 के कारण हुए नुकसान को लेकर भारत की जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की.
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के दूसरे देश जब कोविड-19 की सूचना मिलने के बाद इसे समझने की कोशिश कर रहे थे, उससमय इटली कोरोना वायरस से जूझ रहा था. उन्होंने कहा कि इटली ने तत्परता और सफलतापूर्वक स्थिति पर नियंत्रण किया.
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जतायी कि कोविड-19 के बाद स्थिति सुधरने पर भारत को इटली की संसद के सदस्यों के स्वागत का अवसर मिलेगा. मालूम हो कि इटली की संसद ने पिछले साल इंडिया-इटली फ्रेंडशिप ग्रुप बनाया है.