PM Modi ने ठोका ‘तीसरे टर्म’ का दावा, ‘भारत मंडपम’ में पीएम मोदी के संबोधन की 7 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को संबोधित भी किया और 'तीसरे टर्म' का दावा ठोका. उन्होंने यह भी कहा कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे. आइए सुनते है उनके संबोधन की कुछ बड़ी बातें...

By Aditya kumar | July 26, 2023 8:32 PM

Narendra Modi At Pragati Maidan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में पुनर्विकसित अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्‍मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) को राष्‍ट्र को समर्पित किया. शाम में परिसर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया. नये परिसर को ‘भारत मंडपम’ नाम दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को संबोधित भी किया और ‘तीसरे टर्म’ का दावा ठोका. आइए सुनते है उनके संबोधन की कुछ बड़ी बातें…

1. पीएम मोदी ने अपने समोढ़न में इस बात का विश्वास जताया कि 2024 के चुनाव में भी उनकी पारी जीतकर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में, भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा…ये मोदी की गारंटी है.

2. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है टिप्पणी करने और अच्छे कार्यों को रोकने की. जब ‘कर्तव्य पथ’ बन रहा था तो कई बातें ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर अखबारों के पहले पन्ने पर चल रही थीं. इसे अदालतों में भी उठाया गया, लेकिन जब इसका निर्माण हुआ तो उन्हीं लोगों ने कहा कि यह अच्छा है. मुझे यकीन है कि ‘टोली’ भी ‘भारत मंडपम’ को स्वीकार करेगी और यह भी संभव है कि वे यहां किसी सेमिनार में व्याख्यान देने आएं.

3. इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर-भारत मंडपम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय दिल्ली में बनाया जाएगा.

4. पीएम मोदी ने यह भी अकह कि आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज कारगिल विजय दिवस है. हमारे वीर बेटे-बेटियों ने देश के दुश्मनों को हराया. मैं कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हर नायक को श्रद्धांजलि देता हूं.

5. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को जो सपना देखा, उन सपनों को साकार होते भी देश देख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय खुश है. इसका निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था. लेकिन इसे रोकने के लिए नकारात्मक लोगों ने कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बेहतर निर्माण हो रहा है. और ऐसा इसलिए क्योंकि विकसित होने के लिए बड़ा सोचना की होगा.

6. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा अब रुकने वाली नहीं है. उन्होंने बताया कि आज हर महीने 6 किमी मेट्रो लाइन का काम हो रहा है.

7. आगे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. आगे उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी कह रही हैं कि भारत में अत्यधिक गरीबी खत्म होने की कगार पर है. इससे पता चलता है कि पिछले 9 वर्षों में जो निर्णय और नीतियां बनाई गई हैं, वे देश को सही दिशा में ले जा रही हैं.

लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर

अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में अंतरराष्‍ट्रीय बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर आधारित है. इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों पर दो स्मारक सिक्का और दो डाक टिकट जारी किये.

विश्‍व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केंद्रों में से एक

आयोजनों के लिए उपलब्‍ध स्‍थान के मामले में यह परिसर विश्‍व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केंद्रों में से एक है. इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इस सम्‍मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्रीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है. इस परिसर में बहु-उद्देश्‍यीय हॉल और प्‍लेनरी हॉल की संयुक्‍त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है. इसके शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है. इससे पहले पीएम मोदी ने आज सुबह परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री ने इस परिसर के पुनर्विकास में योगदान देने वाले श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

Next Article

Exit mobile version