लाइव अपडेट
भारत हर साल एफडीआई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर साल, हम एफडीआई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. प्रत्येक वर्ष पहले वाले की तुलना में काफी अधिक है. 2019-20 में भारत में एफडीआई प्रवाह 74 बिलियन डॉलर था. यह उससे पहले के वर्ष से 20 प्रतिशत की वृद्धि है. भारत के आगे बढ़ने का अर्थ है, एक ऐसे राष्ट्र के साथ व्यापार के अवसरों में वृद्धि, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. वैश्विक एकीकरण में वृद्धि, खुलेपन के साथ वृद्धि, एक बाजार तक पहुंच के साथ आपकी प्रतिस्पर्धा में वृद्धि जो पैमाने प्रदान करता है.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इंडिया आइडियाज समिट में भारत की सराहना की
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इंडिया आइडियाज समिट में कहा, 'मैं विशेष रूप से टिकटॉक सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के हालिया फैसले की सराहना करता हूं, जो भारतीय लोगों के लिए गंभीर सुरक्षा जोखिम पेश करते हैं.'
Tweet
भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है : मोदी
US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. हम रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए FDI कैप को 74% तक बढ़ा रहे हैं.
एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत आपको एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. भारत खुद को गैस बेस्ड अर्थव्यवस्था में बदल रहा है. इस क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे. क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अमेरिकी कंपनियों के लिए काफी अवसर होंगे.
भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की स्पीड से तरक्की कर रहा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, भारत आपको हेल्थ सेक्टर में निवेश करने को आमंत्रित करता है. भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की स्पीड से तरक्की कर रहा है. हमारी कंपनियां मेडिकल-टेक्नोलॉजी, टेली-मेडिसिन और डायग्नोस्टिक्स के उत्पादन में भी प्रगति कर रही हैं.
पीएम ने कहा हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं
पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है.
भारत में निवेश का अवसर बड़ा है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि भारत में निवेश का अवसर काफी बड़ा है. भारत आपको निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. पीएम मोदी ने कहा, भारत ने हाल ही में कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं. इसमें निवेश के अवसर हैं. कृषि इनपुट और मशीनरी, कृषि आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, रेडी-टू-ईट आइटम, मत्स्य पालन और जैविक उत्पाद.
मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू कैपसिटी को बढ़ाना होगा: मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग की घरेलू कैपसिटी को बढ़ाना होगा और फाइनैंशल संस्थाओं को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा, वैश्विक आर्थिक लचीलापन मजबूत घरेलू आर्थिक क्षमताओं द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. इसका मतलब विनिर्माण के लिए घरेलू क्षमता में सुधार, वित्तीय प्रणाली के स्वास्थ्य को बहाल करना और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विविधता लाना है.
पीएम मोदी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने के लिए यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा, मैं 45वीं वर्षगांठ पर USIBC को भी बधाई देता हूं. पिछले दशकों में USIBC ने भारतीय और अमेरिकी कारोबार को करीब लाया है.
अमेरिका के सभी 50 राज्यों में भारतीयों कंपनियां हैं
भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय कारोबार का आंकड़ा करीब 150 अरब डॉलर है. आज भारत में जहां करीब 800 अमेरिकी कंपनियां मौजूद हैं. वहीं अमेरिका के सभी 50 राज्यों में भारतीयों कंपनियों की उपस्थिति है.
भारत के निवेश अवसरों का खाका पेश कर सकते हैं पीएम मोदी
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इंडिया आइडिया समिट में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना संकट के बाद बदले हालात में भारत के निवेश अवसरों का खाका पेश करेंगे.
Tweet
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बुधवार रात 9 बजे यूएसआईबीसी के इंडिया आईडिया समिट में होने वाले संबोधन में वो एक बेहतर भविष्य निर्माण के मुद्दे पर जोर देंगे.
Tweet
सम्मेलन में ये हस्तियां भी होंगी शामिल
इस वर्चुअल समिट में भारतीय और अमेरिकी सरकार के नीति-निर्माताओं, राज्य स्तरीय अधिकारी, कारोबार जगत के लोग और समाज के प्रमुख विचारक शामिल होंगे. इस साल के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वालों में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं.
इस विषय पर हो सकती है चर्चा
इंडिया आईडिया समिट में कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
ये है इंडिया आइडियाज समिट का थीम
इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद (USIBC) की ओर से की जा रही है. इस साल परिषद के गठन की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस साल की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है.