Loading election data...

मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.

By Amitabh Kumar | February 11, 2024 1:52 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी नजर आए. कुछ देर के पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

क्या रहा खास

  • सांसद समीर उरांव (अनुसूचित जनजाति मोर्चा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ) ने पीएम मोदी को एक खास तरह का जैकेट पहनाया.

  • वनवासी राम का मोमेंटो पीएम मोदी को दिया गया.

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी को तीर-धनुष भेंट किया.

झाबुआ में सभा को संबोधित करते हुए समीर उरांव ने कहा कि यदि जनजातियों को किसी ने सम्मान दिया है तो वो मोदी सरकार ने दिया है. राष्ट्रपति के पद पर एक महिला आदिवासी बैठीं हैं, यह बीजेपी की सरकार में संभव हो पाया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी ने जनजाति समाज को सम्मान दिया. कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं देखा गया था. हमें सम्मान मिल रहा है जिसके लिए मैं मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं.

मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की आहार अनुदान योजना के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त दिया. इस योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रति माह सरकार उपलब्ध करवाती है. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित किया गया. प्रधानमंत्री ने टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी, जो प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों के युवाओं को सुविधाएं प्रदान करने का काम करेगा. 170 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय को विकसित किया जाएगा.

Exit mobile version