PM Modi Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में करीब 88 मिनट के भाषण में कई पहलुओं को छुआ था. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया था. अब पीएम मोदी राज्यसभा में सदन को संबोधित कर रहे है और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे है. साथ ही विपक्ष के द्वारा उनके संबोधन के बीच भारी शोर गुल किया जा रहा है. आइए जानते है उनके संबोधन की प्रमुख बातें,
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि 60 साल में कांग्रेस ने गड्ढे ही गड्ढे खोदे है.
उन्होंने कहा कि उनके पास कीचड़ है और हमारे पास गुलाल है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनौतियों का सामना और समाधान नहीं किया है और हम कभी चुनौतियों से भागते नहीं है.
हमारी सरकार की पहचान पुरुषार्थ की वजह से है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुमत मिलने के बाद भी नाकाम रही है.
सदन में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है.
हम स्थायी समाधान के साथ आगे बढ़ रहे है.
सदन की चर्चा को देश गंभीरता से लेता है.
कांग्रेस के वक्त जनता समस्याओं से जूझ रही थी.
देश के गांव तक प्रगति ले जाने का प्रयास हुआ.
48 हजार जनधन खाता खोले गए.
आज इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति दी जा रही है.
योजनाओं को अटकाना और लटकाना उनकी कार्यशैली
आधुनिक भारत के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर जरूरी
जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही है.
विकास के लिए नीति और नियत जरूरी है.
समस्या कैसे टाला जाएं, ये देश ने देखा है.
जनजातीय कभी भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता नहीं रही.
हमने 25 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया.
आम आदमी को हमारी सरकार से संतोष.
विश्वास बढ़ता है तो सामर्थ्य बढ़ती है.
हमने राजनीति में फायदा-नुकसान नहीं देखा, केवल मेहनत किया.
हमने लोगों को उनके भाग्य पर नहीं छोड़ा.
सच्ची धर्म निरपेक्षता यही है.
हमने देश में औसतन 22 घंटे बिजली दी.
पिछड़े लोगों को सामाजिक न्याय देना जरूरी.
जनजातियों का इतिहास गौरवशाली.
सबको फायदा पहुंचाना ही सामाजिक न्याय की गारंटी.
कांग्रेस ने नेक नियत से काम नहीं किया.
100% लाभार्थियों को फायदा हमारा लक्ष्य
I want to tell these MPs (Oppostion MPs)…the more you throw 'keechad', the better the lotus will bloom: PM Modi in Rajya Sabha during Motion of Thanks on President's address pic.twitter.com/YaTgotSDrc
— ANI (@ANI) February 9, 2023