Loading election data...

Lalu Yadav Kidney Transplant: पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर की बात, लालू का पूछा हालचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने तेजस्वी को उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन की.

By ArbindKumar Mishra | December 6, 2022 4:33 PM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों अस्वस्थ्य चल रहे हैं. सिंगापुर में सोमवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. ऑपरेशन कराने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद होश में आ गए हैं और उन्होंने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बात कर लालू प्रयाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने तेजस्वी से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने तेजस्वी को उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन की. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने के बारे में पूछा.

Also Read: VIDEO: ‘बेटी रोहिणी के का हाल बा…’ किडनी लगने के बाद लालू यादव का पहला संदेश भी जारी, जानें क्या कहा..

कैसी है लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की स्थिति

सिंगापुर में सोमवार को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया. सफल ऑपरेशन कराने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद होश में आ गए हैं और उन्होंने प्रार्थनाओं के लिए अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया.

बेटी रोहिणी ने लालू को किया किडनी दान, मिल रही प्रशंसा

लालू प्रसाद की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने 70 वर्षीय पिता को गुर्दा दान करने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है. सर्जरी से पहले की अपनी और अपने पिता की तस्वीरों के साथ आचार्य ने अस्पताल से ट्वीट कर कहा था, रॉक एंड रोल के लिए तैयार. विश मी गुड लक.

बिहार में लालू के जल्द स्वस्थ्य होने की समर्थक कर रहे दुआ

राजद प्रमुख के अपने गृह राज्य बिहार में असंख्य समर्थक उनके लिए उस समय तक प्रार्थना करते दिखे जब तक कि उपमुख्यमंत्री और प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी नहीं दे दी. राजद के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी ने राजद सुप्रीमो को ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजे जाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, पापा का गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में भेजा गया. पनी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य के बारे में तेजस्वी ने कहा, डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं.

ऑपरेशन के वक्त तेजस्वी, राबड़ी और मीसा भारती रही मौजूद

ऑपरेशन के वक्त तेजस्वी अपने पिता के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और मां राबड़ी देवी तथा सबसे बड़ी बहन मीसा भारती के साथ मौजूद रहे. तेजस्वी ने कहा, आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद. यादव ने लालू प्रसाद को ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाए जाने की एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की. चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे प्रसाद को अदालत ने चिकित्सा आधार पर जमानत दी है.

Next Article

Exit mobile version