पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई खास चर्चा

PM Modi Talk to Putin: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की.

By Pritish Sahay | August 27, 2024 4:34 PM
an image

PM Modi Talk to Putin: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी दी. दोनों नेताओं ने विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि भारत शांति के पक्ष में हैं, और बातचीत के जरिए समाधान निकालने पर लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर मेरी अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.

अमेरिकी राष्ट्रपति से भी पीएम मोदी ने की थी बात
बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए शांति के संदेश एवं मानवीय समर्थन को लेकर पीएम मोदी की सराहना भी की. बता दें, पीएम मोदी ने 23 अगस्त की कीव यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की थी. पीएम मोदी की यात्रा को कूटनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश के तौर पर दुनिया देख रही है.

वाइडेन ने की थी पीएम मोदी की सराहना
कीव यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था कि यूक्रेन और रूस को युद्ध समाप्त करने के लिए एक साथ बैठना चाहिए. दोनों देशों के बीच शांति के लिए भारत सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. इसपर सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में बाइडन ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर चर्चा करने के लिए फोन पर उनसे बात की और यूक्रेन के लिए शांति के संदेश और मानवीय समर्थन को लेकर उनकी सराहना की. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी में हंगामा जारी, प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी, पुलिस का फूटा सिर

रणक्षेत्र बना हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी, बैरिकेड तोड़ी गई, आंसू गैस के गोले दागे- देखें वीडियो

Exit mobile version