PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बात, कहा- महामारी से लड़ने में स्पुतनिक-वी वैक्सीन के सहयोग से मिलेगी मदद

Narendra Modi, Vladimir Putin, Sputnik-V Vaccine : नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की बेकाबू होती दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के बीच कोरोना संकट की भयावह स्थिति समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 7:33 PM

नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की बेकाबू होती दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के बीच कोरोना संकट की भयावह स्थिति समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के बाद कहा कि हमने कोरोना की उभरती स्थिति पर चर्चा की. मैंने राष्ट्रपति पुतिन को महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस की मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन पर हमारा सहयोग महामारी से लड़ने में सहायता करेगा.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ”आज मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक उत्कृष्ट बातचीत हुई. हमने कोरोना की उभरती स्थति पर चर्चा की. मैंने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस की मदद और समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया.”

साथ ही ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने आगे कहा है कि ”हमने अपने विविध द्विपक्षीय सहयोग की भी समीक्षा की. खास तौर से अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में, जिसमें हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था भी शामिल है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन पर हमारा सहयोग महामारी से लड़ने में मानवता की सहायता करेगा.”

ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ”हमारी मजबूत रणनीतिक साझेदारी को और गति देने के लिए हमारे विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद स्थापित करने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैं सहमत हुए हैं.”

मालूम हो कि कोरोना संकट के बीच रूस ने घोषणा की है कि वह रूसी आपात मंत्रालय की तत्काल उड़‍ान से भारत को सहायता की बड़ी खेप भेजेगा. साथ ही रूस ने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एंटी कैंसर ड्रग्स और अन्य जरूरी चिकित्सा और दवा उत्पादों को भी भेजने का फैसला किया है.