ट्रेनी IPS से पीएम मोदी ने की बात, कहा- कोरोना काल में बदली पुलिस की तस्वीर, आने वाले 25 साल बेहद खास

पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ट्रेनी आईपीएस (IPS Officials) अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आजादी के बाद 75 सालों में भारत ने बेहतर पुलिस सेवा के क्षेत्र में काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 2:25 PM

पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ट्रेनी आईपीएस (IPS Officials) अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आजादी के बाद 75 सालों में भारत ने बेहतर पुलिस सेवा के क्षेत्र में काम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्य में राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना दिखनी चाहिए इसके साथ ही नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए भी पुलिस को काम करना चाहिए.

हर फैसले में हो देशभक्ती: पीएम मोदी ने परिवीक्षार्थी आईपीएस ऑफिसर्स से अपील की है कि फील्ड में रहते हुए भी वो देशहित में फैसला करें. उन्होंने पशिक्षु अफसरों से कहा कि, वे हमेशा याद रखे कि वे एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए के ध्वजवाहक हैं. इसलिए आपके काम में हमेशा देशभक्ती दिखनी चाहिए.

नकारात्मक क्षवि सबसे बड़ी चुनौती: पीएम मोदी ने कहा कि लोगों में पुसिस की नकारात्मक क्षवि पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इस बीच पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण काल में देश में पुलिस की छवि में पहले से काफी सुधार दिखा. लोग पुलिस की मदद के लिए आगे आये. लेकिन अब एक बार फिर से पुरानी धारणा कायम हो गई है. पीएम मोदी ने पुलिसकर्मियों ने देश और उसके निवालियों के लिए कई बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं. इसके बाद भी जब पुलिस की छवि की बात आती है तो लोगों की धारणा अलग है.

बुनियादी ढांचे में हुआ है काफी सुधार: पीएम मोदी ने कहा कि, बीते 75 सालों में देश में बेहतर पीएम मोदी ने कहा कि, 1930 और 1947 के बीच देश के युवा जिस तरह सामने आए, उससे पूरी युवा पीढ़ी एक लक्ष्य के लिए एकजुट हो गयी थी, आज पुलिस से ऐसे ही भावना की उम्मीद है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वराज’ के लिए लड़ाई लड़ी गई, आज आपको खुद को सुराज के लिए समर्पित होना होगा.

आने वाले 25 साल बेहद खास: पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं. इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा इसी बड़े लक्ष्य को देखकर होनी चाहिए. वहीं, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पशिक्षुओ से बात भी की. बता दें सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी देश में पुलिस प्रशिक्षण का प्रमुख संस्थान है.

भाषा इनपुट से साभार

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version