Rajasthan Election: पीएम मोदी की हुंकार, कहा- कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम, जनता त्रस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो- सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के अंता में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था, महिला अपराध व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नामक तीन बुराइयों का प्रतीक बताया.
कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम, जनता त्रस्त : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो- सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी, कोनी (नहीं) मिले वोट जी.
राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं. दंगाइयों के साथ साथ यहां कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़े रहते हैं. मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जान-माल और सम्मान की सुरक्षा तक नहीं कर सकती, उस सरकार को एक पल भी रहने का हक नहीं है.
पीएम मोदी ने फिर से लाल डायरी का मुद्दा उठाया
कथित ‘लाल डायरी’ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.
Also Read: पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने कहा, महिला सुरक्षा और महिला कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा, महिला सुरक्षा और महिला कल्याण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. अपनी बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए आपके इस भाई ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. इस रक्षाबंधन पर भी हमने उज्ज्वला के गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत दी थी. अब राजस्थान भाजपा ने और भी सस्ता गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को लूटने वाला कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है. उन्होंने कहा, आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. मोदी जो भी गारंटी देता है वह पूरी होकर रहती है. हमारा लक्ष्य है कि भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहे. इसलिए 15 नवम्बर को बहुत बड़ी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.