Loading election data...

‘कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं’, पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना!

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए इशारों इशारों में राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. पीएम ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा कि आज कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं. हम जानते हैं कि कुछ अशुभ होता है तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है. कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है.

By Abhishek Anand | March 19, 2023 3:16 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए इशारों इशारों में राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. पीएम ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा कि आज कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं. हम जानते हैं कि कुछ अशुभ होता है तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है. कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है. इसलिए कि नजर न लग जाए.

एक्सपर्ट कह रहे हैं ये भारत का समय है- पीएम 

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज सारे एक्सपर्ट एक स्वर में कहते हैं, ये भारत का समय है. उन्होंने कहा कि आज इतने सारे ग्लोबल चैलेंज हैं. 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी सबसे बड़ा संकट है. दो देश महीनों से युद्ध में हैं. पूरी दुनिया की सप्लाई चेन अस्त-व्यस्त है. ऐसी स्थिति में द इंडिया मूमेंट की बात होना सामान्य नहीं है. ये एक नया इतिहास बन रहा है, जिसके हम सभी साक्षी हैं.

भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. आज भारत दुनिया में नंबर वन स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मेन्यूफेक्चर्र है. आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम है. ऐसी कितनी ही बातों पर चर्चा होती नहीं है, लेकिन चलो पुरानी बातें कभी किसी को जरूरत पड़ेगी तो खोदकर निकालेगा.

पीएम ने साल के 75 दिनों में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं 

पीएम ने कहा कि 2023 के 75 दिन पूरे हुए हैं. इन 75 दिनों में देश का ऐतिहासिक ग्रीन बजट आया. कर्नाटक के शिवमोगा में एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ. मुंबई में मट्रो का अगला फेज शुरू हुआ. देश में दुनिया का सबसे बड़ा रीवर-क्रूज चालू हुआ. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे शुरू हुआ. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक सेक्शन शुरू किया गया. मुंबई से विशाखापट्नम तक वंदे भारत ट्रेने शुरू हुई. आईआईटी धारवाड़ के स्थायी कैंपस का लोकार्पण हुआ

इन 75 दिनों में कई बड़े काम हुए- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि, इन 75 दिनों में ही भारत ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथनॉल की ब्लेंडिंग करके ई-20 फ्यूल लॉन्च किया है.तुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का लोकार्पण हुआ. एयर इंडिया ने दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन ऑर्डर दिया है

पहले घोटालों की खबरें आती थी, अब भ्रष्टाचारियों पर एक्शन की न्यूज आती है – पीएम मोदी 

अपने भाषण को जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि, पहले घोटालों की खबरें ज्यादा आती थीं, आज भ्रष्टाचारियों पर एक्शन की न्यूज आती है. उन्होंने कहा कि, भारत से चोरी की गई मूर्तियां दूसरे देश खुद हमें लौटा रहे, यही इंडिया मोमेंट है, दुनिया में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है, पहले बम धमाके की खबरें हेडलाइन बनती थीं, अब पॉजिटिव न्यूज ज्यादा होती हैं.

Next Article

Exit mobile version