वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, PM मोदी करेंगे तेलंगाना दौरा
पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे. पीएम तेलंगाना में रेलवे से जुड़ी 2,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही वह हैदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सिकंदराबाद स्टेशन से 8वीं वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 699 करोड़ रुपये की लागत का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी की तेलंगाना यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
PM Modi will visit Telangana on 19th January to inagurate and lay the foundation stone of projects worth Rs 7,000 crores. PM will flag off the 8th Vande Bharat train from Secunderabad station & lay stone for the development of Secunderabad Railway Station worth Rs 699 crores. pic.twitter.com/Wj0LreGMYz
— ANI (@ANI) January 9, 2023
करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन: अपने तेलंगाना दौरे के मौके पर पीएम मोदी तेलंगाना में करोड़ों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी काजीपेट में पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग (POH) कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे.
8वीं वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी: पीएम मोदी अपने तेलंगाना दौरे के दौरान सिकंदराबाद स्टेशन से 8वीं वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में रेलवे के विकास को लेकर पीएम मोदी और कई योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखेंगे. इस काम में करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा सिकंदराबाद-महबूबनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी. इसपर 1231 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Also Read: राहुल गांधी से मिले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तेज हुई तैयारी: पीएम मोदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.