Lockdown के 15वें दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे PM Modi
भारत में लॉकडाउन के 15वें दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के 15वें दिन यानी कल यानी बुधवार आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस सर्वदलीय बैठक में संसद में पांच सांसदों वाली विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि, पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने खुद को इससे दूर रखने का ऐलान किया है. इसके पीछे उसका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार से वह सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए पहले ही अपील कर चुकी है, लेकिन उसकी एक न सुनी गयी.
इसे भी पढ़ें : आठ अप्रैल को पीएम मोदी की ऑल पार्टी मीटिंग का टीएमसी करेगी बॉयकॉट
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीते शनिवार को बताया कि पीएम मोदी आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी. लॉकडाउन के बाद विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहला संवाद है. वह गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 4789 हो गये, जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 124 पर पहुंच गया है. साथ ही, मंत्रालय ने संक्रमित मरीजों की त्वरित चिकित्सा सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय प्रबंधन तंत्र लागू किया है.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई. वहीं, 353 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.