24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात से दोपहर भोज कर दिल्ली रवाना हुए PM Modi, IEECC में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हुए. बता दें कि पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुजरात के सांसदों, विधायकों और पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ दोपहर भोज कर राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की.

PM Modi In Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हुए. बता दें कि पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुजरात के सांसदों, विधायकों और पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ दोपहर भोज कर राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी की. भाजपा के एक विधायक ने इसे परिवार के मिलन जैसा करार दिया. पीएम मोदी शनिवार को दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना

वहीं, इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों-बाबूभाई देसाई व केसरीदेवसिंह जाला गांधीनगर सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के साथ हुए भोज में शामिल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए. भाजपा के लगभग सभी 156 विधायक भोज में शामिल हुए. गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर केंद्रित प्रदर्शनी-सम्मेलन ‘सेमीकॉनइंडिया 2023’ का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे.

‘दोपहर भोज एक पारिवारिक मिलन समारोह जैसा’

मनसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक जेएस पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने निर्वाचित सदस्यों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में “अच्छा काम करने” के लिए कहा. पटेल ने कार्यक्रम स्थल के बाहर संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री के साथ आज का दोपहर भोज एक पारिवारिक मिलन समारोह जैसा था. हमने सिर्फ बातें कीं. उन्होंने हमारा हाल-चाल पूछा और हमें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम करने के लिए कहा. यह एक अनौपचारिक कार्यक्रम था. इसमें और कुछ नहीं हुआ.” सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विधायकों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने और जमीन पर कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाए रखने को कहा.

प्रधानमंत्री अखिल भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान के अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) यानी ‘भारत मंडपम’ में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

Also Read: Explainer: मणिपुर दौरे पर ‘I-N-D-I-A’ के 20 सांसद, BJP ने क्यों कहा ‘स्थिति खराब करने से बचे विपक्ष’?

प्रधानमंत्री ‘पीएम श्री योजना’ के तहत धन की पहली किस्त जारी करेंगे

बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘पीएम श्री योजना’ के तहत धन की पहली किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के साथ ही स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है.

अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन

पीएमओ ने कहा कि ये स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा परिकल्पित न्यायसंगत, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए योगदान देने वाले नागरिक बनें. इसने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री 12 भारतीय भाषाओं में अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे.

29 और 30 जुलाई को आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

29 और 30 जुलाई को आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम, शिक्षाविदों, क्षेत्र के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, स्कूलों, उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के शिक्षकों तथा छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में अपनी अंतर्दृष्टि, सफलता की कहानियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और इसे आगे ले जाने के लिए रणनीतियों पर काम करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में 16 सत्र शामिल

यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत होने की तीसरी वर्षगांठ के साथ मेल खाता है. अखिल भारतीय शिक्षा समागम में 16 सत्र शामिल होंगे, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूह के मुद्दे, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें