पीएम मोदी आज करेंगे अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन, जानें क्या होगा खास

International Museum Expo 2023: प्रधानमंत्री मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सांस्कृतिक केंद्रों और संग्रहालयों से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों की हिस्सेदारी देखी जा सकेगी. चलिए जानते हैं इस कार्यक्रम में क्या खास होने वाला है.

By Vyshnav Chandran | May 18, 2023 7:58 AM
an image

International Museum Expo 2023: पीएम नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन वे दिल्ली के प्रगति मैदान से करने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें 47वां इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस साल का थीम म्यूजियम, सस्टेनेबिलिटी एंड वेल बीइंग पर आधारित रखा गया है. पीएम मोदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूरी दुनिया के कल्चरल सेंटर और म्यूजियमों से इंटरनेशनल डेलिगेशन की भागीदारी भी होने की उम्मीद हैं.

किस मकसद से किया गया डिजाइन 

इस साल आयोजित किये जा रहे म्यूजियम एक्सपो को डिजाइन करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य म्यूजियम प्रोफेशनलस के साथ म्यूजियमों पर एक समस्त बातचीत की शुरुआत करना है. केवल यहीं नहीं, इसका मकसद म्यूजियमों को भारत की कल्चरल डिप्लोमेसी में जरूरी भूमिका निभाने वाले कल्चरल सेंटर्स के रूप में डेवलप करना है.

भारत के अतीत को किया जाएगा उजागर 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनाये जाने वाले नेशनल म्यूजियम के वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन करने वाले हैं. यह म्यूजियम देश के इतिहास से जुड़े उन घटनाओं, प्रसिद्द व्यक्तित्वों, विचारों और उपलब्धियों को सभी के सामने लाने और उसे प्रदर्शित करने के लिए एक जरुरी कोशिश है. इस कोशिश से उन सभी के बारे में पता चल सकेगा जिन्होंने भारत के वर्तमान को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Exit mobile version