Vande Bharat Express: देश की छठी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानिए क्या कुछ है खास?

Vande Bharat Express: अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रा का एक चरण करीब साढ़े पांच घंटे में पूरा करेगी. अधिकारी ने यह भी कहा, "बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रविवार (11 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में करेंगे."

By Aditya kumar | December 5, 2022 10:28 AM

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) -नागपुर (महाराष्ट्र) मार्ग पर चलने वाली देश की छठी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और यात्रा का एक चरण करीब साढ़े पांच घंटे में पूरा करेगी. अधिकारी ने यह भी कहा, “बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रविवार (11 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में करेंगे.”

लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी यह ट्रेन

आगे की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी. इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एक अन्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किया जाएगा और रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में निर्धारित स्टॉप होंगे.

Also Read: Attack: नाइजीरिया में मस्जिद पर हमला, बंदूकधारियों ने 19 मुस्लिम उपासकों का अपहरण, जानें विस्तार से

2023 में एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना

अधिकारी ने यह भी कहा कि 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है. नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन का पहली बार इस साल अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उद्घाटन किया गया था. रेलवे का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने का लक्ष्य है.

ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के सभी कोच स्वचालित दरवाजों, जीपीएस-आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन उद्देश्यों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं. हालांकि, पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी.

Next Article

Exit mobile version