श्री अन्ना सम्मलेन का उद्घाटन करने पूसा पहुंचे पीएम मोदी, 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Global Millets Conference: खबरों की माने तो इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायर सेलर मीट का भी उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर वे कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा दशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
Global Millets Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोटे अनाज पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के अवसर पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मोटे अनाज पर एक वीडियो भी जारी किया जाएगा. सरकार ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्ना’ नाम दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छह देशों के उनके समकक्ष भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह के 11 बजे से दिल्ली के इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर ( IARI) कैंपस में किया जाएगा.
बायर सेलर मीट का भी उद्घाटन
खबरों की माने तो इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायर सेलर मीट का भी उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर वे कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा दशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस का समापन 19 मार्च को किया जाएगा. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते यह साल भारत के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि, भारत 2023 में G20 की अगुवाई कर रहा है. भारत सरकार ने मिलेट्स को G20 मीटिंग्स का भी हिस्सा बनाया है.
Also Read: PM Modi के नेतृत्व में भारत सही रास्ते पर है या नहीं, ऑक्सफोर्ड से वरुण गांधी को आया बुलावा, जानें पूरा मामला
क्या है मिलेट्स? जानें
मिलेट्स को आम तौर पर मोटा अनाज के नाम से भी जाना जाता है. इनमें मुख्य तौर ज्वार, रागी और बाजरा जैसे अनाज आते हैं. केंद्र सरकार की मांग पर ही यूनाइटेड नेशन 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में दर्जा दिया जा रहा है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें मिलेट्स न्यूट्रिशन के मामले में काफी रिच होते हैं और किसानों को इनकी खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के प्रयत्न भी कर रही है. केवल यही नहीं सरकार आम जनता को मिलेट्स के प्रति जागरूक करने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)
पूसा पहुंचे पीएम मोदी
श्री अन्ना सम्मलेन का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के पूसा पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में वे जनता को सम्बोधित करने वाले हैं. इस सम्मलेन में पीएम नरेंद्र मोदी अकेले नहीं होंगे उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे.