PM मोदी 16 जनवरी को करेंगे कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, हर केंद्र पर दी जायेगी 100 लाभार्थियों को वैक्सीन

Narendra Modi, 16 January, Vaccination campaign : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश स्तर पर शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा होगा. देश के सभी हिस्सों में अभियान का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 11:26 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश स्तर पर शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे. यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा होगा. देश के सभी हिस्सों में अभियान का आयोजन किया जायेगा.

लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3000 से अधिक सत्र स्थल वर्चुअल रूप से जुड़े रहेंगे. उद्घाटन के दिन प्रत्येक सत्र स्थल पर करीब 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगायी जायेगी.

यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्राथमिकता वाले समूहों के सिद्धांत पर आधारित है. पहले चरण में आईसीडीएस श्रमिकों समेत सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी.

वैक्सीन कार्यक्रम में को-विन का उपयोग किया जायेगा, जो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

को-विन वैक्सीन स्टॉक, भंडारण तापमान और कोविड-19 वैक्सीन के लाभार्थियों की व्यक्तिगत स्थिति की वास्तविक समय पर जानकारी देगा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म, वैक्सीन सत्रों के संचालन में सभी स्तरों के कार्यक्रम प्रबंधकों की सहायता करेगा.

कोविड-19 महामारी, वैक्सीनेशन की शुरुआत और को-विन सॉफ्टवेयर से संबंधित पूछताछ के लिए एक समर्पित 24×7 कॉल सेंटर-1075 भी स्थापित किया गया है.

मालूम हो कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के समर्थन से दोनों वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) पहले ही पूरे देश में सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंचा दी गयी है. राज्य-केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा जिलास्तर पर इनका वितरण किया जा चुका है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version