508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM Modi, झारखंड के 20 स्टेशन का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल तरीके से देशभर में फैले 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार, पुनर्विकास कार्य ₹24,470 करोड़ की अनुमानित लागत पर किया गया है. यात्री सुविधाओं में सुधार सरकार का एक प्रमुख फोकस है.
PM Modi To Launch Revamp Of 508 Railway Stations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल तरीके से देशभर में फैले 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार, पुनर्विकास कार्य ₹24,470 करोड़ की अनुमानित लागत पर किया गया है. यात्री सुविधाओं में सुधार सरकार का एक प्रमुख फोकस है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से समय-समय पर रेलवे की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने स्टेशनों को डिजाइन करने में उत्कृष्ट इनपुट दिया है.
अमृत भारत योजना के तहत वर्तमान में केवल 508 स्टेशनों का पुनरुद्धार
1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू की गई अमृत भारत योजना के तहत वर्तमान में केवल 508 स्टेशनों को पुनरुद्धार के लिए लिया जा रहा है. योजना के तहत 10 राज्यों – आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और तमिलनाडु में 24 स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है. अधिकारियों ने मीडिया एजेंसी द हिंदू को बताया कि जिन स्टेशनों पर काम चल रहा है, उनके लिए अनुमानित लागत अनुमान ₹11,136 करोड़ है.
ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनकी सूची नीचे है.
-
उत्तर प्रदेश में 55 स्टेशन
-
राजस्थान में 55 स्टेशन
-
बिहार में 49 स्टेशन
-
महाराष्ट्र में 44 स्टेशन
-
पश्चिम बंगाल में 37 स्टेशन
-
मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन
-
असम में 32 स्टेशन
-
ओडिशा में 25 स्टेशन
-
पंजाब में 22 स्टेशन
-
गुजरात में 21 स्टेशन
-
तेलंगाना में 21 स्टेशन
-
झारखंड में 20 स्टेशन
-
आंध्र प्रदेश में 18 स्टेशन
-
तमिलनाडु में 18 स्टेशन
-
हरियाणा में 15 स्टेशन
-
कर्नाटक में 13 स्टेशन
-
चंडीगढ़ में 8 स्टेशन
-
केरल में 5 स्टेशन
-
दिल्ली में 3 स्टेशन
-
त्रिपुरा में 3 स्टेशन
-
जम्मू और कश्मीर में 3 स्टेशन
-
उत्तराखंड में 3 स्टेशन
-
हिमाचल प्रदेश में 1 स्टेशन
-
मेघालय में 1 स्टेशन
-
नागालैंड में 1 स्टेशन
-
पुडुचेरी में 1 स्टेशन
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को ₹1,813 करोड़ दिया गया
24 स्टेशनों में सबसे अधिक आवंटन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को ₹1,813 करोड़ दिया गया है. यह स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है. इसके अलावा, गुजरात के सूरत स्टेशन को ₹980 करोड़ का नवीनीकरण आवंटित किया गया है. सूरत के ठीक बाद तमिलनाडु का चेन्नई एग्मोर स्टेशन है, जिसके विकास की अनुमानित लागत ₹842 करोड़ है. ‘इनमें से कुछ स्टेशनों का पुनरोद्धार एक जटिल कार्य है. रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, इस योजना में 25% से 30% स्टेशन ऐसे हैं जहां हमें सुधार में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
केरल के एर्नाकुलम स्टेशन को विकसित करना चुनौतीपूर्ण प्रयास
अधिकारी ने कहा, ‘उदाहरण के लिए, केरल के एर्नाकुलम स्टेशन को विकसित करना, जिसे ₹445 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है, एक चुनौतीपूर्ण प्रयास है, क्योंकि पटरियों के दोनों किनारों पर निर्माण कार्य हैं और विस्तार के लिए बहुत कम जगह है.’ अधिकारी ने आगे कहा, दूसरा उदाहरण ₹335 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे साबरमती स्टेशन का है, जिसके लिए मल्टी-मॉडल परिवहन कनेक्टिविटी की आवश्यकता है क्योंकि यह बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मुख्य स्टेशनों में से एक है.