14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने तेलंगाना में इन 5 बड़े प्रोजेक्ट की रखी नींव, दी 13,500 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौगात दिया है, वह भी करीब 13 हजार 500 करोड़ की. जी हां, पीएम मोदी रविवार को तेलंगाना का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान वह 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

PM Narendra Modi In Telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौगात दिया है, वह भी करीब 13 हजार 500 करोड़ की. जी हां, पीएम मोदी रविवार को तेलंगाना का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान वह 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. दोपहर करीब 2 बजे पीएम मोदी तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंचे और वहां से कई परियोजनाओं की आधारशिला रखीं. आइए जानते है विस्तार से कि आखिर पीएम मोदी आज राज्य को किन-किन चीजों की सौगात दिया है.

रविवार को तेलंगाना को सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये की सौगात मिली है.

  • सड़क परियोजना की आधारशिला जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा (लगभग 6400 करोड़ रुपये की लागत)

  • ‘एनएच-365BB के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन’ सड़क परियोजना का उद्घाटन (लगभग 2,460 करोड़ रुपये की लागत)

  • ‘जकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन की 37 किलोमीटर की दूरी’ का उद्घाटन और ट्रेन सेवा को हरी झंडी (500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत)

  • ‘हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना’ की आधारशिला (लगभग 2170 करोड़ रुपये की लागत)

  • हैदराबाद विश्वविद्यालय की पांच नई इमारतों’ का उद्घाटन

1. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं. पीएमओ द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वारंगल से NH-163G के खम्मम खंड तक 108 किमी लंबा ‘फोर-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ और NH-163G के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किमी लंबा ‘फोर-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग परियोजना शामिल है. ये सड़कें परियोजनाएं लगभग 6400 करोड़ रुपये की कुल लागत पर विकसित की जाएंगी. परियोजनाओं से वारंगल और खम्मम के बीच यात्रा की दूरी लगभग 14 किमी और खम्मम और विजयवाड़ा के बीच लगभग 27 किमी कम हो जाएगी.

2. पीएमओ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र को एक सड़क परियोजना भी समर्पित करेंगे – ‘एनएच-365बीबी के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन’ जो लगभग 2,460 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह परियोजना हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का हिस्सा है और भारतमाला परियोजना के तहत विकसित की गई है. यह खम्मम जिले और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी.”

3. पीएमओ ने कहा, ‘परियोजना के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन की 37 किलोमीटर की दूरी’ समर्पित करेंगे. 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, नई रेल लाइन खंड पहली बार नारायणपेट के पिछड़े जिले के क्षेत्रों को जोड़ती है. प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से उद्घाटन हैदराबाद (काचीगुडा) – रायचूर – हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन सेवा तेलंगाना में हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर और नारायणपेट जिलों को जोड़ेगी. पीएमओ ने कहा कि यह सेवा महबूबनगर और नारायणपेट के पिछड़े जिलों के कई नए क्षेत्रों में पहली बार रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में छात्रों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों और स्थानीय हथकरघा उद्योग को लाभ होगा.

4. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. पीएमओ ने कहा, ‘प्रधान मंत्री राष्ट्र को ‘हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना’ समर्पित करेंगे. लगभग 2170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, कर्नाटक के हसन से चेरलापल्ली (हैदराबाद का एक उपनगर) तक एलपीजी पाइपलाइन, एक सुरक्षित, लागत प्रदान करती है- क्षेत्र में एलपीजी परिवहन और वितरण का कुशल और पर्यावरण-अनुकूल तरीका.

5. प्रधानमंत्री ‘हैदराबाद विश्वविद्यालय की पांच नई इमारतों’ यानी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी उद्घाटन करेंगे; गणित और सांख्यिकी स्कूल; प्रबंधन अध्ययन स्कूल; व्याख्यान कक्ष परिसर – III; और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन (एनेक्सी). एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “हैदराबाद विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे का उन्नयन छात्रों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें