14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 26 जून को जर्मनी जाएंगे पीएम मोदी, 12 नेताओं के साथ करेंगे बैठक

जर्मनी में जी-7 का शिखर सम्मेलन 26 और 27 जून को आयोजित होगा. वे 26 जून को भारत से जर्मनी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे स्वदेश वापसी के दौरान 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का भी दौरा करेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 26-27 जून को जर्मनी जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वे जर्मनी के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का भी दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि जर्मनी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को रवाना होंगे. यहां पर वे करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और करीब 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी म्यूनिख में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जर्मनी यात्रा पर जाएंगे. जर्मनी में जी-7 का शिखर सम्मेलन 26 और 27 जून को आयोजित होगा. वे 26 जून को भारत से जर्मनी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे स्वदेश वापसी के दौरान 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का भी दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश जाएंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 60 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के समूह जी 7 की बैठक में भाग लेने के अलावा कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा था कि मोदी शिखर सम्मेलन से इतर जी-7 और अतिथि देशों के नेताओं साथ द्विपक्षीय मुलाकात और चर्चा करेंगे. जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

Also Read: Shiv Sena पर अधिकार को लेकर एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे आमने-सामने, जानें कब-कब टूटी है ठाकरे की पार्टी

इससे पहले, जी -7 शिखर सम्मेलन में भारत की नियमित भागीदारी को रेखांकित करते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है कि दुनिया के समक्ष महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने में पश्चिमी देशों को भारत की जरूरत है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शोल्स एल्माउ जायेंगे. सम्मेलन के दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु सहित महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें