कोरोना काल में पीएम मोदी ने की ट्रेन से यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में ट्रेन का सफर तय किया है हालांकि यह सफर पीएम मोदी ने एक पार्क में तय किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में ट्रेन का सफर तय किया है हालांकि यह सफर पीएम मोदी ने एक पार्क में तय किया. पीएम मोदी पार्क का उद्धाटन करने गुजरात पहुंचे हैं. ट्रेन से लेकर इस पूरे पार्क की कई खास बातें हैं, यहां आरोग्य वन, न्यूट्रिशन पार्क, जंगल सफारी , 5D फिल्म, समेत कई अहम मनोरंजन के केंद्र हैं.
https://twitter.com/DDNewslive/status/1322101365875728385
क्या है न्यूट्री ट्रेन
पार्क में इस ट्रेन के चलने के लिए 600 मीटर लंबा ट्रेक लगाया गया है. इसी ट्रैक पर न्यूट्री ट्रेन चलेगी. पीएम मोदी ने उद्धाटन के दौरान इस ट्रेन की यात्रा की. यह ट्रेन फलासबज़ीगढ़, किशन कुमार, दुधनगरी, जनार्दन, मां की रसोई, पोषणपुरा और फिट इंडिया जैसे स्टेशनों पर ले जाती है. पार्क की यात्रा के दौरान कई गतिविधियां की भी व्यस्था यहां की गयी है जिसमें वर्चुअल रियल गेम भी शामिल है.
Also Read: Data Protection पर कठघरे में Google, नेट न्यूट्रलिटी को लेकर कही यह बात
सही पोषण, देश रोशन
न्यूट्री ट्रेन नाम के पीछे पोषण छुपा है और यही इस पार्क की थीम भी है. सही पोषण, देश रोशन है. इस नाम से पार्क बनाया गया है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित चिल्ड्रन्स न्यूट्रिशन पार्क बना है जिसका उद्देश्य है मनोरंजन के साथ- साथ शिक्षा. इसे विशेष तौर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए डिजाइन किया गया है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि माता -पिता भी इस पार्क का बच्चों के साथ आनंद ले सकें और जानकारियां इकट्ठा कर सकें.
पीएम मोदी ने किया उद्धाटन
उद्धाटन के दौरान पीएम मोदी ने ना सिर्फ ट्रेन की सवारी की बल्कि उन्होंने पूरे वन चक्कर लगाया. यहां बनायी गयी एक – एक सुविधा को ध्यान से देखा. पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी घूमे. इस समारोह के दौरैान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ- साथ गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak