NDA Meeting In New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक से ठीक पहले ट्वीट कर कहा कि NDA देश की प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र का सत्ताधारी गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के ने यह दावा किया है कि राजग की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने वाले है. जानकारी हो कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे.
It is a matter of immense joy that our valued NDA partners from across India will be attending the meeting in Delhi today. Ours is a time tested alliance which seeks to further national progress and fulfil regional aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
‘INDIA’ रखा गया विपक्षी गठबंधन का नाम
दिल्ली में आयोजित होने वाली यह बैठक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक होगी. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ रखा है. इसके कुछ ही देर बाद मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे. हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है.’
‘व्यापक जनादेश’ हासिल करने की रणनीति पर होगी चर्चा : अपना दल (एस)
एनडीए का हिस्सा अपना दल (सोनेलाल) ने बैठक से पहले कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा होगी, लेकिन इसमें सीटों के बंटवारे पर किसी चर्चा की संभावना नहीं है. एनडीए की इस बैठक को बेंगलुरू में विपक्षी दलों के एकजुट होने के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. बता देंकि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ राजग के 38 घटक दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है.
Also Read: UPA से बदलकर ‘INDIA’ रखा गया विपक्षी गठबंधन का नाम, जानें बैठक से जुड़ी 6 जरूरी बातें‘सीट बंटवारे पर कोई चर्चा भी संभव नहीं’
राजग की बैठक के बारे में पूछे जाने पर अपना दल (सोनेलाल) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘राजग की बैठकें होती रहती हैं. इस मंच पर सीट बंटवारे पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है. इस बैठक में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा भी संभव नहीं है. इसके लिए पार्टियां अलग-अलग बैठकों में भाजपा नेतृत्व के साथ चर्चा करती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित रूप से, बैठक में इस बात पर चर्चा होने जा रही है कि लोकसभा में अधिकतम सीटें कैसे जीती जाएं और हमारे गठबंधन को कैसे मजबूत बनाया जाए.’ विपक्षी एकता के प्रयासों पर सवालों का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजग 2024 में मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता में फिर से आएगा.
Also Read: विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का हमला, ‘गाइत कुछ है माल कुछ है, लेबल कुछ है’ -24 के लिए 26 हुईं हैं पार्टियांबेंगलुरू में विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक आयोजित
बता दें कि बेंगलुरू में विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक 17 और 18 जुलाई को आयोजित की गयी. इस बैठक के दौरान कुल 26 पार्टी शामिल हुई थी. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े राजनीतिक चेहरे शामिल हुए थे. इस बैठक में जो सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आयी वह है कि विपक्षी गठबंधन को अब यूपीए नहीं ‘INDIA’ के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा चुनावी रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी.
विपक्षी गठबंधन की बैठक पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन की इस बैठक पर जमकर हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेंगलुरू में जुटे ये लोग एक चेहरे पर कई चेहरे लगाये हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं. जनता को इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. जिस परिवार के सभी लोग जमानत पर हों, उनके बारे में क्या कहा जा सकता है. ये लोग लोकतंत्र को बंधक बनाकर रखना चाहते थे. इनके लिए परिवार सबसे ऊपर है. ना खाता ना बही, जो परिवार कहे सब सही. इसलिए जनता को इनका असली चेहरा पहचानने की जरूरत है.