19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- मित्रता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर करेंगे काम

PM Modi in Tokyo: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टोक्यो यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि एंथनी अल्बनीज के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही.

PM Modi in Tokyo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ अच्छी बातचीत रही. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

स्वदेश रवाना हुए पीएम मोदी

अपनी जापान यात्रा संपन्न कर पीएम मोदी मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना हो गए. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तोक्यो यात्रा संपन्न हुई. पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की विरासत और पीएम नरेंद्र मोदी तथा प्रधानमंत्री किशिदा की प्रतिबद्धता भारत-जापान साझेदारी को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना जारी रखेगी.


शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी

अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उनकी पत्नी के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. भारत के प्रधानमंत्री के अलावा, शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में 700 से अधिक विदेशी अतिथियों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि जापानी शहर नारा में 8 जुलाई को एक प्रचार सभा के दौरान 67 वर्षीय आबे की एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जापानी प्रधानमंत्री से मिल PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ एक सार्थक बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने में दिवंगत जापानी नेता के योगदान के साथ ही एक स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के उनके दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने किशिदा के साथ संक्षिप्त बातचीत की और आबे के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.

Also Read: Mission 2024 Elections: जेपी नड्डा की अगुवाई में दिल्ली में BJP की अहम बैठक, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें