Loading election data...

Pulwama Attack: ‘उनकी शहादत विकसित भारत बनाने के लिए करता है प्रेरित’, PM मोदी समेत कई नेताओं ने किया ट्वीट

Pulwama Attack: ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.

By Aditya kumar | February 14, 2023 9:57 AM

Pulwama Attack: आज ही के दिन साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे. इस असवार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया है. ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.

अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर उन शहीदों को याद किया और लिखा, ‘साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है. उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है.’

Also Read: Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा में 4 साल पहले आखिर क्या हुआ था, यहां जानें सबकुछ भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में किया था एयरस्ट्राइक

जानकारी हो कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था जिससे 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी. हालांकि इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था और एयरस्ट्राइक किया था. इस स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. 26 फरवरी 2019 का वह दिन था, जब भारतीय जाबांजों ने बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों के शिवरों को नष्ट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version