19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi In Telangana: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ‘सत्ता में आकर राज्य को पीछे धकेल दिया’

उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है. अगर हमें तेलंगाना का विकास करना है तो हमें अंधविश्वास से दूर रहना होगा. आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग एक ऐसी भाजपा सरकार चाहते हैं जो सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि हर परिवार के लिए काम करे.

PM Modi In Telangana: तेलंगाना के बेगमपेट में पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर आगे बढ़े, सत्ता में आए, राज्य को पीछे धकेल दिया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के नाम पर फले-फूले और राज्य पर शासन करने वाले लोगों ने राज्य की प्रगति को धीमा कर दिया.

तेलंगाना से बीजेपी का बहुत अलग कनेक्शन

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण अब अंधेरा छंटने लगा है. यह हाल के चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है. हाल के उपचुनावों से पता चलता है कि सूरज उगेगा और पूरे तेलंगाना में कमल खिलेगा. तेलंगाना से बीजेपी का बहुत अलग कनेक्शन है. पीएम मोदी ने बताया कि 1984 में, जब हमारी पार्टी ने चुनावों में केवल दो सीटें जीतीं, उनमें से एक तेलंगाना की हनमकोंडा सीट थी. तेलंगाना के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण ही भाजपा के पास लोकसभा में 300 से अधिक सीटें हैं.

गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

आगे उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है. अगर हमें तेलंगाना का विकास करना है तो हमें अंधविश्वास से दूर रहना होगा. आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग एक ऐसी भाजपा सरकार चाहते हैं जो सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि हर परिवार के लिए काम करे. जनसभा को आश्वस्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग गिरोह बनाकर भ्रष्टों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि तेलंगाना और देश की जनता इस पर पैनी नजर रखे हुए है.

‘गरीबों के खाते में सीधे पैसा पहुंच रहा’

आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जन धन, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति के माध्यम से हम सभी फर्जी लाभार्थियों को हटाने में सफल रहे हैं. गरीबों के खाते में सीधे पैसा पहुंच रहा है. पहले गरीबों के पैसे और राशन धोखाधड़ी के जरिए लूटा जाता था. आगे कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है कि कुछ लोग हताशा, भय और अंधविश्वास के कारण मोदी के लिए चुनी हुई गालियों का इस्तेमाल करेंगे. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इन युक्तियों से न भटकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें