23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिलकर स्वागत, जेलेंस्की के कंधे पर पीएम मोदी ने रखा हाथ, सामने आयी मुलाकात की तस्वीर

PM Modi Ukraine Visit: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जहां राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता.

PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. जेलेंस्की ने पीएम मोदी से गले मिलकर उनका अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात घंटे की यात्रा कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है. अपने दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे.

23081 Pti08 23 2024 000147B
Pm modi ukraine visit: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गले मिलकर किया पीएम मोदी का स्वागत | photo, pti

रूस यूक्रेन युद्ध का होगा समाधान?
पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है. दुनिया को उम्मीद है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से युद्ध का समाधान निकलेगा. पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध का कूटनीतिक तरीके से समाधान निकालने पर भी चर्चा होगी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से कीव तक रेल फोर्स वन ट्रेन से गए. उन्हें यात्रा में करीब 10 घंटे का समय लगा.

23081 Pti08 23 2024 000142B
Pm modi ukraine visit: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत, photo- pti

जेलेंस्की के साथ नेशनल म्यूजियम पहुंचे पीएम मोदी
अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी कीव पहुंच गये है. उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखे बात करते नजर आये. दोनों नेता मुलाकात के बात कीव स्थित यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे. दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया. कीव की यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की थी. उस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्ध खत्म करने पर गहन विचार-विमर्श किया था.

23081 Pti08 23 2024 000143A
Pm modi ukraine visit: जेलेंस्की के कंधे पर पीएम मोदी ने रखा हाथ photo- pti

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया था निमंत्रण
यूक्रेन से पहले पोलैंड की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा ता कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष दुनिया के लिए गहरी चिंता का विषय हैं. उन्होंने कहा था कि शांति बहाल करने के लिए बातचीत और कूटनीति ही रास्ता है. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत का दृढ़ता से यह मानना है कि लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. युद्ध के समय निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. बता दें, पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से बातचीत की थी. उस समय राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें कीव आने का निमंत्रण दिया था.

Also Read: रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध का निकालेंगे समाधान

संजय रॉय को लेकर कोर्ट पहुंची सीबीआई, हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें