गले मिलकर स्वागत, जेलेंस्की के कंधे पर पीएम मोदी ने रखा हाथ, सामने आयी मुलाकात की तस्वीर
PM Modi Ukraine Visit: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जहां राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता.
PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. जेलेंस्की ने पीएम मोदी से गले मिलकर उनका अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात घंटे की यात्रा कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है. अपने दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे.
रूस यूक्रेन युद्ध का होगा समाधान?
पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है. दुनिया को उम्मीद है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से युद्ध का समाधान निकलेगा. पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध का कूटनीतिक तरीके से समाधान निकालने पर भी चर्चा होगी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से कीव तक रेल फोर्स वन ट्रेन से गए. उन्हें यात्रा में करीब 10 घंटे का समय लगा.
जेलेंस्की के साथ नेशनल म्यूजियम पहुंचे पीएम मोदी
अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी कीव पहुंच गये है. उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखे बात करते नजर आये. दोनों नेता मुलाकात के बात कीव स्थित यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे. दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले कीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया. कीव की यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की थी. उस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्ध खत्म करने पर गहन विचार-विमर्श किया था.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दिया था निमंत्रण
यूक्रेन से पहले पोलैंड की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा ता कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष दुनिया के लिए गहरी चिंता का विषय हैं. उन्होंने कहा था कि शांति बहाल करने के लिए बातचीत और कूटनीति ही रास्ता है. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत का दृढ़ता से यह मानना है कि लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. युद्ध के समय निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. बता दें, पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से बातचीत की थी. उस समय राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें कीव आने का निमंत्रण दिया था.
Also Read: रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध का निकालेंगे समाधान
संजय रॉय को लेकर कोर्ट पहुंची सीबीआई, हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट, देखें वीडियो