24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UNESC Session 2020: बोले PM मोदी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया

UNESC Session 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 जुलाई) संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) को संबोधित किया. यूएन की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली भाषण दिया. न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी का ये भाषण वर्चुअल हुआ. खास बात ये है कि यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था. तब उन्‍होंने इंटरनेशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था. गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था.

लाइव अपडेट

कोविड-19 के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई में हमने 150 से अधिक देशों की सहायता की है : प्रधानमंत्री मोदी

कोविड-19 महामारी के संकट से निबटने के लिए सरकार, नागरिक और समाज ने मिलकर महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया : मोदी

भारत में विश्व की कुल आबादी का छठा हिस्सा रहता है. हमें अपना महत्व और जिम्मेदारियां पता हैं. हमें पता है कि अगर हम विकास के लक्ष्यों को पूरा करते हैं तो ग्लोबल लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी : मोदी

आज, अपने घरेलू प्रयासों के माध्यम से, हम फिर से एजेंडा 2030 और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. हम अन्य विकासशील देशों के सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में उनका भी समर्थन कर रहे हैं : मोदी

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा मकसद है : मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र 193 सदस्य देशों को एक साथ लाता है. इसकी सदस्यता के साथ, संगठन से उम्मीदें भी बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मकसद है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. मोदी संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) सत्र को संबोधित कर रहे हैं.

यूएन के अपने आखिरी भाषण में क्या बोले थे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, स्वच्छता, आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र किया था.

ये हैं सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य

सुरक्षा परिषद में पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, चीन, फ्रांस, रूस। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं. आधे हर साल दो साल के लिए चुने जाते हैं. भारत इससे पहले भी सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्‍य रह चुका है.

UNSC में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला संबोधन

यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर बताया था, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला संबोधन होगा.

इससे पहले 2016 मोदी ने दिया था भाषण

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी (ECOSOC) की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था.

कुछ ही देर में शुरू होने वाला है पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) को संबोधित करेंगे। यूएन की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली भाषण देंगे. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर बताया था, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला संबोधन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें