PM Modi US-France Visit: फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी रवाना, अमेरिका भी जाएंगे देखें पूरा शेड्यूल

PM Modi US-France Visit: पीएम मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना हुए है. पीएम मोदी सबसे पहले फ्रांस जाएंगे फिर अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | February 10, 2025 1:37 PM

PM Modi US-France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका की यात्रा आज से शुरू हो रही है. अब थोड़ी देर पहले पीएम मोदी फ्रांस के लिए रवाना हुए हैं. पीएम मोदी की यात्रा का उद्देश दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को और मजबूत करना है. पीएम मोदी पहले फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे और उसके बाद अमेरिका जाएंगे, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रुकेंगे.

क्या कुछ है फ्रांस यात्रा में खास

प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. इस डिनर में कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी उपस्थित होंगे. पीएम मोदी ठीक अगले दिन, 11 फरवरी को, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है। इसके बाद पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को और अधिक मजबूत करेगा.

अमेरिका यात्रा भारत के लिए होगा अहम

12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी अमेरिकी बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. यह मोदी और ट्रंप की आठवीं मुलाकात होगी, और उनकी पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी, जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग पर चर्चा विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी. दोनों देशों के बीच व्यापारिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद, रक्षा सहयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा, जो दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगा. अमेरिका ने भारत से निष्पक्ष व्यापार संबंध बनाए रखने के लिए अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने की मांग की है. ट्रंप ने कई बार भारत से अधिक सुरक्षा उपकरण खरीदने का आग्रह किया है, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा भी की है

Next Article

Exit mobile version