PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. लॉन्ग आइलैंड में आयोजित यह कार्यक्रम का नाम ‘मोदी और अमेरिका’ है. कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए हैं. दुनियाभर से भारतीय समुदाय के लोग न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में पहुंचे हैं. बता दें, इससे पहले 22 सितंबर 2019 को पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान हाउडी मोदी नाम के कार्यक्रम को संबोधित किया था.
आप भारत का सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर
न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की क्षमताओं को समझा है. मैं इसे तब भी समझता था जब मेरे पास कोई आधिकारिक पद नहीं था. मेरे लिए, आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. यही कारण है कि मैं आपको ‘राष्ट्रदूत’ कहता हूं.
PM Modi in New York: ‘कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है – प्रधानमंत्री मोदी , देखें वीडियो
नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए एआई का मतलब ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ है. लेकिन मेरा मानना है कि एआई का मतलब अमेरिका-भारत भावना का प्रतिनिधित्व है.
आपका प्यार मेरा सौभाग्य है- मोदी
न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपका प्यार मेरा सौभाग्य बन गया है.
किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने भारत को अमेरिका से और अमेरिका को भारत से जोड़ा है. आपके कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता का कोई मुकाबला नहीं है. आप भले ही सात समंदर दूर हों, लेकिन किसी समंदर में इतनी गहराई नहीं है कि वह आपको भारत से दूर कर सके. मां भारती ने हमें जो सिखाया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते. हम जहां भी जाते हैं, सभी को परिवार के रूप में स्वीकार करते है. विविधता को समझना, विविधता को जीना हमारी रगों में है.
PM Modi in New York : अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है, प्रवासी भारतीयों से PM मोदी, देखें वीडियो
भाषा अनेक लेकिन भाव एक- पीएम मोदी
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती ने हमें जो सिखाया है वो हम कभी भी भूल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते हैं सबको परिवार मान लेते हैं. हम उनसे घुल मिल जाते हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए बोली जाती हैं. सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं. इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है. भारत की भाषाएं अनेक हैं लेकिन भाव एक है.
मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव भारत में हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, 2024 का यह वर्ष पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ कुछ देशों के बीच संघर्ष और संघर्ष है, दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है. लोकतंत्र के इस जश्न में भारत और अमेरिका एक साथ हैं. पीएम मोदी ने भारतीय चुनाव को याद करते हुए कहा, मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव भारत में हुआ. लोकसभा में 2500 से अधिक राजनीतिक पार्टियां शामिल हुईं. तीसरी बार हमारी सरकार की वापसी हुई. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 60 साल में भारत में ऐसा चुनाव नहीं हुआ.
अमेरिकी राष्ट्रपति का स्नेह मेरे लिए दिल को छू लेने वाला क्षण था : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा करता है. कल राष्ट्रपति बाइडेन मुझे डेलावेयर में अपने घर ले गए. उनका स्नेह मेरे लिए दिल को छू लेने वाला क्षण था. वह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, यह सम्मान आपका है और यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और आप लोगों का आभारी हूं.
मोदी बोले- मैं आजादी के बाद पैदा होने वाला पहला प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं भारत का पहला ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो आजादी के बाद पैदा हुआ. करोड़ों भारतीयों ने अपना जीवन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया. हम भारत के लिए मर नहीं सकते, लेकिन हम देश के लिए जी सकते हैं. पहले दिन से ही मेरा दिल और मिशन बहुत स्पष्ट रहा है. मैं अपना जीवन ‘स्वराज’ के लिए नहीं दे सकता था, लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं अपना जीवन ‘सुराज’ और ‘समृद्ध भारत’ के लिए समर्पित करूंगा.
पीएम मोदी ने किया सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट
अपने कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े नौ बजे मैं न्यूयॉर्क शहर में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा. आइए उन बंधनों का जश्न मनाएं जो हमारे देशों को जोड़ते हैं. बता दें, पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं.
इसे भी पढ़ेंः PM Modi Gift: पीएम मोदी ने जो बाइडेन को दिया चांदी का यह चमचमाता उपहार, लिखी हुई थी खास बात