pm modi us visit updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गये और वह अमेरिका से मिस्र जाएंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर चीन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. भारत के प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे से चीन चिढ़ गया है. चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) में एक लेख छपा है जिसमें लिखा गया है, 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी की यह छठी अमेरिका यात्रा है, लेकिन अमेरिका की उनकी पहली राजकीय यात्रा होने वाली है. लेख में आगे लिखा गया है कि अमेरिका चीन का सामना करने और उसकी आर्थिक प्रगति को रोक लगाने के लिए भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगा है.
ग्लोबल टाइम्स ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर लिखा है कि फाइनेंशियल टाइम्स ने पिछले दिनों यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि अमेरिका द्वारा मोदी को गले लगाने की एक कीमत है. अमेरिका चीन के खिलाफ भारत को एक ढाल के रूप में इस्तेमाल करना चाह रहा है. चीनी अखबार ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों का भी उल्लेख किया है. ग्लोबल टाइम्स के लेख में आगे भारत और अमेरिका के संबंधों का जिक्र है. लेख में लिखा गया है कि अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग वर्तमान में बढ़ता दिख रहा है. अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक के वित्तीय वर्ष में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन चुका है.
आगे लिखा गया है कि व्यापार गति जारी रहती है तो यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक होगा. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमेरिका ने भारत के साथ आर्थिक और व्यापारिक बातचीत को बढ़ाते हुए कई भू-राजनीतिक जोड़ गणित भी कर रहा हैं. इधर अमेरिका रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर प्रदान करेगी. दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं.
Also Read: UN में योग दिवस समारोह, जो बाइडेन के साथ डिनर, जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका और मिस्र की अपनी यात्रा से पहले एक बयान जारी किया और कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं और यह ‘‘विशेष निमंत्रण’’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है.