21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi वाराणसी पहुंचे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

PM Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस बार वह अपने संसदीय क्षेत्र को 3344 करोड़ रुपये की दिवाली सौगात देंगे. इन परियोजनाओं से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन जैसे क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. सिगरा स्थित खेल संकुल से प्रधानमंत्री आगरा, दरभंगा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा, सरसावा जैसे शहरों में एयरपोर्ट विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Rainfall Warning: बंगाल की खाड़ी में आने वाला है भयंकर तूफान, इन राज्यों में 25 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचकर अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन पर कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे, साथ ही पीठ से जुड़े संत-महंत और परंपरागत अनुयायियों में से एक हजार से अधिक लोग भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी देशभर में कई एयरपोर्ट परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इनमें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी जाएगी, जिसकी लागत लगभग 2,870 करोड़ रुपये होगी. साथ ही, आगरा, दरभंगा और बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी जाएगी, जिनकी कुल लागत क्रमशः 570 करोड़, 910 करोड़ और 1,550 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री रीवा, अंबिकापुर और सहारनपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन भी करेंगे, जिनका निर्माण 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. इन परियोजनाओं से एयरपोर्ट्स की संयुक्त यात्री क्षमता सालाना 2.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

खेल के क्षेत्र में, पीएम मोदी खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी खेल परिसर के पुनर्विकास के दूसरे और तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, खिलाड़ियों के छात्रावास, खेल विज्ञान केंद्र, विभिन्न खेलों के अभ्यास मैदान और इनडोर शूटिंग रेंज का निर्माण शामिल है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में 100 बेड वाले बालक-बालिका छात्रावास और सार्वजनिक मंडप का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, सारनाथ में बौद्ध पर्यटन क्षेत्रों के विकास, बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास और पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें