PM Modi Look: फ्रांस में पीएम मोदी का जलवा, सूट-बूट वालों के बीच कुर्ते में मचाया धमाल, देखें Photos

PM Modi Look: फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहनावे को लेकर चर्चा में हैं. जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2025 10:45 PM
an image

PM Modi Look: फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहनावे को लेकर चर्चा में हैं. सूट-बूट के बीच पीएम मोदी साधारण कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनालिटी लोगों को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया में पीएम मोदी के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल की जा रही हैं. जिसमें यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

Pm modi vibes in france

सिंपल कुर्ता में छा गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे, तब उसके साथ चलने वाले सभी लोग सूट-बूट में दिख रहे हैं, खुद फ्रांस के राष्ट्रपति एमुअल मैक्रों भी सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी का लुक सबसे अलग दिख रहा है. पीएम सिंपल कुर्ता पहने दिख रहे हैं, जो उनकी पर्सनालिटी चार-चांद लगा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “फ्रांस में मोदी का जलवा.”

Pm modi vibes in france

AI आने से नौकरियां खत्म नहीं होंगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृत्रिम मेधा (AI ) आने से नौकरियां जाने की आशंकाएं खारिज करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी के कारण नौकरियां खत्म नहीं होती, बल्कि इनकी प्रकृति बदलती है और नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “एआई को लेकर सबसे बड़ा डर नौकरियां जाने को लेकर है, लेकिन इतिहास ने हमें दिखाया है कि प्रौद्योगिकी की वजह से काम कहीं जाता नहीं है. सिर्फ इसकी प्रकृति बदल जाती है और नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं.” मोदी ने कहा, “एआई का विकास अभूतपूर्व पैमाने और रफ्तार से हो रहा है और इसे उससे भी तेज गति से अपनाया और लागू किया जा रहा है. इसमें सीमाओं के पार भी एक-दूसरे पर गहरी निर्भरता है. हमें एआई-संचालित भविष्य के लिए अपने लोगों को कुशल बनाने और नए सिरे से कौशल देने में निवेश करने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें: AI Action Summit: पीएम मोदी बोले- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ रही ताकत, सावधानी भी जरूरी

Exit mobile version