21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi Virtual Meeting with Biden: पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को यानि आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे.

PM Modi Virtual Meeting with Biden: पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को यानि आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर हाल के घटनाक्रमों पर बात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी.

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी वर्चुअल मीटिंग

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वर्चुअल बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का काम करेगी. इसके साथ ही इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी, जिसका नेतृत्व भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्रालय एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे.


कई मुद्दों पर सहयोग के लिए करेंगे चर्चा

इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और अमेरिका की सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअल मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता कई मुद्दों पर सहयोग के लिए चर्चा करेंगे. इसमें कोविड के खिलाफ लड़ाई, जलवायु संकट का मुकाबला करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें