PM Modi Kochi visit: PM मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर, INS विक्रांत को कल नौसेना में करेंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये नौसैनिक ध्वज (निशान) का अनावरण करेंगे, जो औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप होगा.

By Agency | September 1, 2022 10:26 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार से केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह दो सितंबर को देश के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को सेवा में शामिल करने सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार शाम यहां पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कोचीन हवाईअड्डे के पास कलाडी गांव स्थित आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान आदि शंकरा जन्मभूमि क्षेत्रम (मंदिर) जाएंगे.


नए नौसेनिक ध्वज का करेंगे अनावरण

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को मोदी कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में विक्रांत को सेवा में शामिल करेंगे. बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नए नौसैनिक ध्वज (निशान) का अनावरण करेंगे, जो औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कोच्चि मेट्रो का करेंगे शिलान्यास

जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से इंफोपार्क, कक्कनड तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्तावित चरण-दो कॉरिडोर 11.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 11 स्टेशन होंगे. बयान के अनुसार चरण-एक विस्तार कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा सीधे शुरू किए गए कार्य का पहला खंड है. मोदी द्वारा स्टेशन को कोच्चि के लोगों को समर्पित करने के तुरंत बाद दोनों स्टेशनों का राजस्व संचालन शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा.

Also Read: नौसेना को मिली स्वदेशी ताकत, बेड़े में शामिल हुई आईएनएस वेला
जानें वडक्केकोट्टा की खासियत

मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के बाद पेट्टा-एसएन जंक्शन खंड के राजस्व संचालन को मंजूरी दी थी. वडक्केकोट्टा, एसएन जंक्शन स्टेशनों और पनमकुट्टी पुल का काम 16 अक्टूबर, 2019 को शुरू किया गया था और यह कोविड-19 महामारी के दौरान भी जारी रहा था. वडक्केकोट्टा 4.3 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र के साथ मेट्रो स्टेशनों में सबसे बड़ा है. अन्य मेट्रो स्टेशनों के विपरीत, स्टेशन के अंदर और बाहर दोनों तरफ बड़े व्यावसायिक स्थान बनाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version