PM Modi In Himachal: पीएम मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्‍सप्रेस को दिखायी हरी झंडी, जानिए ट्रेन का शेड्यूल

बता दें कि फिलहाल शताब्दी ट्रेन से दिल्ली और चंडीगढ़ के यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच की दूरी केवल साढ़े पांच घंटे में तय होगी. साथ ही कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अधिकतम 180 किमी की रफ्तार से चल सकती है.

By Aditya kumar | October 13, 2022 10:30 AM

PM Modi Visits Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर है. पीएम मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में ऊना रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी हिमाचल के ऊना में देश को चौथी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. बात अगर वंदे भारत एक्सप्रेस की करें तो यह ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन से दिल्ली और चंडीगढ़ का सफर तीन घंटे से भी कम समय में पूरा होगा.

अधिकतम 180 किमी की रफ्तार से चल सकती है यह ट्रेन

बता दें कि फिलहाल शताब्दी ट्रेन से दिल्ली और चंडीगढ़ के यात्रा में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच की दूरी केवल साढ़े पांच घंटे में तय होगी. साथ ही कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अधिकतम 180 किमी की रफ्तार से चल सकती है. बता दें कि यह ट्रेन अंब अंदौरा से दोपहर एक बजे और नई दिल्ली से सुबह करीब 5:50 बजे चलेगी. ऊना से दिल्ली का सफर करीब साढ़े पांच घंटे तय होगा.

क्या रहेगा इस ट्रेन का शेड्यूल?

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर चलेगी. इसके बाद यह 11.05 बजे अपने गंतव्य अंब अंदौरा पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी. शाम में 18.25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी. ऐसे में इस ट्रेन से कई यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. पीएम मोदी आज देश को चौथी वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की सौगात हिमाचल के ऊना में देंगे.

Also Read: Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री ने वाशिंगटन में कई देश के वित्त मंत्रियों के साथ की द्विपक्षीय बैठक

75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य

बता दें कि भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलती है तो वहीं, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के बीच चलायी गयी थी. तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत कुछ दिनों पूर्व ही हुई है. बात दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नयी पीढ़ी की है जो अहमदाबाद के पास स्थित गांधीनगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है. सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य रखा है.

Next Article

Exit mobile version