चुनाव से पहले पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, कुल्लू में मनाएंगे दशहरा, बिलासपुर को देंगे AIIMS की सौगात
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. बुधवार को इन दोनों कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में इस साल दशहरा मनाएंगे. कुल्लू का यह दशहरा, विजयादशमी के दिन शुरू होता है. यह कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा.
PM Modi Visits Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे. पीएम मोदी इस बार दशहरा वहीं मनाएंगे. बता दें कि साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सुगबुगाहट भी तेज होती जा रही है. ऐसे में इस हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वह बुधवार को कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरा रथ यात्रा में शामिल होंगे.
जयराम ठाकुर ने की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. बुधवार को इन दोनों कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में इस साल दशहरा मनाएंगे. कुल्लू का यह दशहरा, विजयादशमी के दिन शुरू होता है. दशहरा का यह कार्यक्रम बुधवार दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा. बता दें कि पीएम मोदी के बिलसुपुर दौरे के मद्देनजर सीएम जयराम ठाकुर ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
साथ ही सीएम ने व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को यात्रा यादगार बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री AIIMS के अलावा बिलासपुर के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही नालागढ़ में एक चिकित्सा उपकरण पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक चार लेन की परियोजना की आधारशिला भी पीएम मोदी इसी दौरान रखेंगे. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Also Read: LCH In IAF: वायुसेना को मिला 10 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, जानिए क्या कुछ है खास?
जेपी नड्डा ने रविवार को किया हिमाचल का दौरा
सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को बिलासपुर शहर की ओर जाने वाली सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के अलावा बिलासपुर और उसके आसपास बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बता दें कि पीएम के बिलासपुर दौरे से पहले जेपी नड्डा ने रविवार हिमाचल का दौरा किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऊना में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि सभी राज्य और जिला स्तर पर बीजेपी का अपना मुख्यालय हो.