14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की देशवासियों को चेतावनी: नवरात्रि, दशहरा, दिवाली के उमंग में न भूलें, लॉकडाउन गया लेकिन कोरोना वायरस नहीं

PM Modi warnes to indian people : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना काल के दौरान राष्ट्र के नाम अपने 7वें संबोधन में देशवासियों को चेतावनी दी है कि नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के उमंग में न भूलें. उन्होंने कहा कि देश से लॉकडाउन गया है, लेकिन कोरोना वायरस अब भी नहीं गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

PM Modi warnes to indian people : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना काल के दौरान राष्ट्र के नाम अपने 7वें संबोधन में देशवासियों को चेतावनी दी है कि नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के उमंग में न भूलें. उन्होंने कहा कि देश से लॉकडाउन गया है, लेकिन कोरोना वायरस अब भी नहीं गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू से लेकर अब तक हमने लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या में कम केस आए हैं.

पीएम ने कहा आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्यु दर कम है. दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर्स, नर्से, स्वास्थ्य कर्मी इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है. ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आप ध्यान रखिए, आज अमेरिका हो, या फिर यूरोप के दूसरे देश, इन देशों में कोरोना के मामले कम हो रहे थे, लेकिन अचानक से फिर बढ़ने लगे.

कबीर के दोहा के जरिए दिया उदाहरण

प्रधानमंत्री ने कबीर के एक दोहे का उदाहरण देकर समझाया कि जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जब तक इस महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हम सबने बहुत सी तस्वीरें, वीडियो देखे हैं जिनमें साफ दिखता है कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है.

रामचरित मानस के दोहे का उल्लेख

पीएम मोदी ने कहा कि रामचरित मानस में बहुत शिक्षाप्रद बातें कही गई हैं इनमें से एक है-

रिपु, रुज, पावक पाप

प्रभु अहि गनिय छोट करिय

यानी कि आग शत्रु पाप इन्हें कभी छोटा नहीं समझना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि सावधानी बरतनी जरूरी है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें