‘मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं’, ‘टीम जी-20’ के साथ संवाद करते हुए बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में योगदान देने वाले कर्मचारियों से संवाद किया और इस वैश्विक आयोजन की सफलता का उन्हें श्रेय दिया. भारत की अध्यक्षता में यहां ‘भारत मंडपम’ में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जानें पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में योगदान देने वाले कर्मचारियों से बातचीत की. भारत मंडपम में ‘टीम जी-20‘ के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब मजदूर हैं और आज कार्यक्रम भी मजदूर एकता ज़िंदाबाद का है. मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप थोड़े छोटे मजदूर हैं लेकिन हम सब मजदूर हैं. आपने भी देखा होगा आपको इस मेहनत का आनंद आया होगा.
#WATCH हम सब मजदूर हैं और आज कार्यक्रम भी मजदूर एकता ज़िंदाबाद का है। मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप थोड़े छोटे मजदूर हैं लेकिन हम सब मजदूर हैं। आपने भी देखा होगा आपको इस मेहनत का आनंद आया होगा…: भारत मंडपम में 'टीम जी-20' के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी pic.twitter.com/4eXF5Infcg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप में से ज्यादातर वे लोग होंगे जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का अवसर ही नहीं आया था. आपको आयोजन की कल्पना भी करनी थी और समस्याओं के विषय में भी सोचना था…मेरा आप लोगों से आग्रह है कि आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर जो-जो भी हुआ, अगर आप उसको रिकॉर्ड कर दें, लिख दें और कोई वेबसाइट तैयार करें. जिसमें आपके काम, आपके अनुभव को रिकॉर्ड किया जाए. भविष्य के कार्य के लिए इससे एक अच्छी गाइडलाइन तैयार हो सकती है.
#WATCH आप में से ज्यादातर वे लोग होंगे जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का अवसर ही नहीं आया था। आपको आयोजन की कल्पना भी करनी थी और समस्याओं के विषय में भी सोचना था…मेरा आप लोगों से आग्रह है कि आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर जो-जो भी हुआ,… pic.twitter.com/uYOD2tFold
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
उन्होंने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ. देश का नाम रोशन हुआ. चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है. इसके पीछे जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई वे आप सब हैं.
Also Read: लालू प्रसाद यादव ने देवघर में ‘जी20 शिखर सम्मेलन’ पर ऐसा किया सवाल, पटना में बीजेपी हो गई लाल
हर ओर तारीफ ही तारीफ: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने ‘भारत मंडपम’ में आयोजित एक कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि इतना बड़ा और सफल आयोजन हुआ जी20 का, जिसके लिए हर तरफ से तारीफ ही तारीफ आ रही है…इसके पीछे आप सभी हैं…जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर अहम योगदान देने वाले लगभग 3,000 लोगों ने इस संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. प्रधानमंत्री ने उन्हें सुझाव दिया कि वे अपने अनुभवों को शब्दों में बयां करें, ताकि भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए दिशानिर्देश बनाए जा सकें. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि अनुभवों का दस्तावेजीकरण किया जाए. यह भविष्य के आयोजनों के लिए दिशानिर्देश बनाने के काम आएगा.
Also Read: जी20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए कूटनीतिक सफलता, जानें चीन पर यूएसआईएसपीएफ ने क्या कही बड़ी बात
संवाद के बाद रात्रि भोज का आयोजन
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि इस संवाद कार्यक्रम में विशेषतौर पर वे लोग शामिल हुए हैं, जिन्होंने शिखर सम्मेलन का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. इसमें विभिन्न मंत्रालयों के सफाईकर्मी, चालक, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इस संवाद में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. संवाद के बाद रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया.
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन G20
आपको बता दें कि 9 सितंबर से दिल्ली में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन G20 शुरू हुआ था जो दो दिनों तक प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में चला. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत आए थे. उनके स्वागत के लिए पूरी दिल्ली को सजाया गया था.