देश की पहली चालक रहित ट्रेन सेवा की शुरुआत 28 दिसंबर से, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
PM Modi, country’s first, fully automated driverless train, Delhi Metro Rail Corp देश की पहली पूर्ण स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा की शुरुआत 28 दिसंबर से होने जा रही है. प्रधानमुंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर देश की पहली पूर्ण-स्वचालित ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दी.
देश की पहली पूर्ण स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा (first-ever fully automated driverless train) की शुरुआत 28 दिसंबर से होने जा रही है. प्रधानमुंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की जनकपुरी वेस्ट टू बॉटनिकल गार्डन पर देश की पहली पूर्ण-स्वचालित ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दी.
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की अब तक की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक) पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे.
एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध एनसीएमसी कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है.
PM Modi will flag off the country’s first-ever fully automated driverless train service on 37km Magenta Line (Janakpuri West to Botanical Garden) & will also launch fully operational National Common Mobility Card for travel on Airport Express Line on Dec 28: Delhi Metro Rail Corp pic.twitter.com/GGRECpv0fQ
— ANI (@ANI) December 24, 2020
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी चालक रहित ट्रेन
देश की पहली चालक-रहित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. जिसमें छह कोच होंगे. ट्रेन में महत्वपूर्ण तकनीक के साथ-साथ इको-फ्रेंडली अपग्रेड भी किये गये हैं. आरामदायक यात्रों को लेकर पूरी तरह से ध्यान रखा गया है.
95 किमी प्रति घंटा होगी ट्रेन की रफ्तार
बताया जा रहा है कि स्वचालित ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 95 किमी प्रति घंटा और औसतन 85 किमी प्रति घंटे होगी. ट्रेन में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाया गया है.
प्रत्येक कोच में 380 यात्री कर पाएंगे यात्रा
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार स्वचालित ट्रेन के प्रत्येक कोच में 380 यात्री यात्रा कर पाएंगे. पूरी ट्रेन की अगर बात करें, तो करीब 2280 यात्री एक बार में यात्रा कर पाएंगे.
Also Read: Toll Plaza : 1 जनवरी से टोल प्लाजा में बदल रहा है नियम, गाड़ी में ये नहीं लगाया तो होगी भारी परेशानी
Posted By – Arbind kumar mishra