राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है.
PM Modi will inaugurate the 26th National Youth Festival in Hubbali, Karnataka on 12th January at around 4 PM. The Festival will witness the Youth Summit, which will witness plenary discussions on five themes stemming from G20 and Y20 events: PMO
(file photo) pic.twitter.com/dEbiLc5NrD
— ANI (@ANI) January 10, 2023
पीएम ने बताया कि यह देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है. इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुब्बल्लि में आयोजित किया जा रहा है. इसका विषय विकसित युवा, विकसित भारत है.
पीएमओ ने कहा कि महोत्सव के दौरान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें जी-20 के अलावा काम, उद्योग और नवाचार के भविष्य, 21 वीं सदी के कौशल, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.
शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञ भाग लेंगे. कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. पीएमओ ने कहा कि प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में लोक नृत्य और गीत शामिल होंगे. स्थानीय पारंपरिक संस्कृतियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है. गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में योगासन शामिल होगा, जिसका उद्देश्य योग करने के लिए लगभग 10 लाख लोगों को जुटाना है. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा इस आयोजन के दौरान आठ स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
Also Read: हर साल 25 मिलीमीटर के हिसाब से डूब रहा है भारत का यह शहर, क्या तैयार हो रहा दूसरा जोशीमठ!