प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने प्रदेश को कई तोहफे दिए. गुरुवार को दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. इसके बाद देर रात उन्होंने राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया इवेंट (Semicon India Event) का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें फॉक्सकॉन, माइक्रोन , एएमडी और आईबीएम जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. बता दें, भारत सरकार की मंशा इस इवेंट के जरिए चिप इंडस्ट्री में निवेशकों को आकर्षित करना है.
इससे पहले गुरुवार पीएम मोदी ने राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की थी. दो दिवसीय गुजरात दौरे में पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक मंत्री ने अपने संबंधित विभागों की ओर से किये जा रहे प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की.राजभवन में पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य शामिल हुए. पीएम मोदी महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले हैं.
भ्रष्टाचारियों और वंश वादियों ने बदला अपनी जमात का नाम- पीएम मोदी
इससे पहले गुरुवार को अपनी यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्ट और वंशवादी लोगों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है, लेकिन उनका व्यवहार और लक्ष्य वही है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल नाराज हैं क्योंकि मौजूदा सरकार आम लोगों के सपने पूरे कर रही है. पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश प्रगति कर रहा है तो कुछ लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है. जिन्होंने लोगों को विकास से वंचित रखा और हमारे नागरिकों की जरूरतों एवं आकांक्षाओं के बारे में कभी कोई चिंता नहीं की, वे अब नाराज हैं क्योंकि आम लोगों के सपने अब पूरे हो रहे हैं.
I-N-D-I-A पर साधा निशाना
पीएम मोदी सभा में बोलते हुए विपक्ष पर तीखा कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि इन वंशवादी और भ्रष्टाचारियों ने अपनी जमात का नाम बदल लिया है, लेकिन इनका चेहरा, आचरण और इरादे वही पुराने हैं. जब मध्यम वर्ग को कुछ सस्ता मिलता है, तो वे दावा करते हैं कि किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. जब किसानों को अच्छी कीमतें मिलती हैं, तो वे दावा करते हैं कि महंगाई बढ़ रही है. यह दोहरा मापदंड उनकी राजनीति की पहचान है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह 26 विपक्षी दल एक साथ आए थे और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए एक नया गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) बनाया था. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार 2014 में सुशासन देने की गारंटी के साथ आई थी और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल के कार्यकाल के दौरान इसे पूरा किया गया है.
महंगाई पर किया काबू- पीएम मोदी
सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने महंगाई को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार सत्ता में बनी रहती तो एक लीटर दूध की कीमत 300 रुपये होती. उन्होंने कहा, महंगाई के मामले में उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखिए. जब वे सत्ता में थे, तो मुद्रास्फीति की दर 10 फीसदी पर थी. अगर हमने मुद्रास्फीति को नियंत्रित नहीं किया होता तो आज कीमतें आसमान छू रही होतीं. अगर वे वर्तमान में सत्ता में होते, तो आज कीमतें आसमान छू रही होतीं. एक लीटर दूध की कीमत 300 रुपये होती जबकि एक किलो दाल 500 रुपये में बेची जाती. पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध के बावजूद महंगाई को नियंत्रण में रखा है. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में महंगाई दर 25 से 30 फीसदी है. लेकिन, भारत में ऐसा नहीं है. हम महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे.
विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
अपने दौरे में पीएम मोदी ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. एसएयूएनआई योजना के तहत हाल में पूरे किए गए पैकेज के जरिये 95 गांवों में 52398 एकड़ सिंचित भूमि को पानी और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में लगभग 98000 लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य परियोजनाओं में एक बहु-स्तरीय फ्लाईओवर, एक जल शोधन संयंत्र और 33000 से अधिक पुस्तकों वाला एक पुस्तकालय शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट शहर के निकट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी किया. बता दें. पीएम मोदी ने अक्टूबर, 2017 में राजकोट शहर के निकट हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था.
भाषा इनपुट से साभार